23 सेक्टरों में जिले को बांटकर होगी निगहबानी यूपी बोर्ड में परीक्षाओं के दौरान नकल महायज्ञ को रोकने के लिए प्रशासन ने काफी जतन किए हैं। जनपद में कुल बने 209 परीक्षा केंद्रों को 10 जोन और 23 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा 5 सचलदल एवं 1 पेट्रोलिंग दल गठित है। साथ में सम्बंधित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, एसडीएम भी परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
यहां बना है कंट्रोल रुम
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय तथा राजकीय जुबिली इन्टर कालेज में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मोबाइल परीक्षा केंद्र तक ले जाने की मनाही
परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। इसी तरह परीक्षा ड्यूटी कर रहे अध्यापक व परीक्षा से जुडे़ अन्य लोग भी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय तथा राजकीय जुबिली इन्टर कालेज में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मोबाइल परीक्षा केंद्र तक ले जाने की मनाही
परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। इसी तरह परीक्षा ड्यूटी कर रहे अध्यापक व परीक्षा से जुडे़ अन्य लोग भी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे।