ये भी पढ़ें- यूपी एक दिन में रिकॉर्ड 12,787 हुए कोरोना संक्रमित, 48 की हुई मौत, डीजीपी व स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश सीएम योगी ने दिए निर्देश- सीएम योगी कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने जिलाधिकारियों को नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू से पहले से पहले जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे कोई भी सार्वजनिक आयोजन, विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम रात 9 बजे तक सम्पन्न कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले की तरह ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।