नाबालिग चाचा ने किया था अपहरण 9 दिसंबर को महाराजगंज के बांसपार बेजौल निवासी दीपक कुमार के 6 वर्षीय बेटे पीयूष का अपहरण किया गया था। अपहरण करने वाला व्यक्ति बच्चे का चाचा है और वह नाबालिग है। आरोपी चाचा ने घर में पत्र लिखकर छोड़ा था जिसमें उसने परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। रकम न मिलने पर उसने बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान उसकी हैंडराइटिंग से की गई। पुलिस ने हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जिसमें सभी सदस्यों के नमूने लिए गए।इसमें नाबालिग चाचा की राइटिंग से मैच हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पीयूष के अपहरण की बात कबूली। पुलिस टीम ने सघन चेकिंग की और घर से 100 मीटर दूर खेत में बच्चे की लाश मिली। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि गहन जांच के बाद ही आरोपी को पकड़ा गया है। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की जा रही है।