फोन के साथ हथियार भी बरामद
गोरखपुर जीआरपी ने इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिग है। ये चोर ट्रेनों और सार्वजनिक स्थानों से मोबाइल फोन चुराते हैं, जिन्हें बाद में नेपाल और बांग्लादेश में बेचा जाता है। पुलिस ने इस गिरोह से 44 मोबाइल फोन, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों को अब जेल और बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान झारखंड प्रांत के जिला साहबगंज, तलझाड़ी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी मनोज मंडल, उसके साथी तीन पहाड़ निवासी करन कुमार और एक नाबालिग साथी के रूप में हुई।एसपी जीआरपी ने क्या कहा?
एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया, “गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में दो लोग बालिग, जबकि एक नाबालिग है। रेगुलर पेट्रोलिंग के दौरान इस गिरोह को पकड़ा गया। इनके पास से 44 मोबाइल बरामद हुए, कीमत करीब 10 लाख रुपए है। इस गिरोह ने बताया कि इससे पहले ये करीब 200 मोबाइल बेच चुके हैं। गिरोह ने बताया की रेलवे स्टेशन पर या बाजार में लोगों के जेब से मोबाइल चोरी कर लेते हैं या बाइक पर बैठे इंसान का मोबाइल छीन भाग जाते हैं।” यह भी पढ़ें