SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार की आधी रात दरोगा विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी चिड़ियाघर थाना रामगढ़ताल को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये है ।
इनके अलावा वरिष्ठ दरोगा भारत भूषण यादव थाना रामगढ़ताल, दरोगा विवेक राज सिंह चौकी प्रभारी मछलीगाँव थाना कैम्पियरगंज , दरोगा अभय नरायण सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा, दरोगा विशाल राय थाना बेलीपार , दरोगा संजय सिंह थाना बेलीपार को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है । जिनके विरूद्ध जांच के आदेश दिये गये ।
वहीं अन्य थानेदारों की भी लिस्ट तैयार होने लगी है। इसी सप्ताह शहर और देहात क्षेत्र के कई और थानेदारों के हटाने की तैयारी चल रही है। दरअसल, जिले के कई थानेदारों की जनसुनवाई को लेकर रुचि न रखने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इनमें पिपराइच के इंस्पेक्टर अमित शर्मा का नाम शामिल था। एसएसपी के यहां लगातार उनकी शिकायत पहुंच रही थी पर चुनाव आचार संहिता की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद सबसे पहले उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, इसके अलावा शहर के साथ ही दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्र के कई और थानेदारों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। एसपी सिटी, एसपी नार्थ और साउथ ने अपने-अपने इलाके के उन थानेदारों की सूची सौंप दी है, जिनकी सबसे ज्यादा शिकायत थी। कुछ थानेदारों के थाने भी बदले जा सकते हैं।