गोरखपुर

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर, दिसम्बर से फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

इस वजह से निरस्त हुई हैं ट्रेनें

गोरखपुरNov 27, 2017 / 07:50 am

sarveshwari Mishra

भारतीय रेल

गोरखपुर. रेलवे प्रशासन ने कोहरे और खराब मौसम को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की करीब 24 गाड़ियां 1 दिसम्बर से 13 फरवरी 2008 तक रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा गाड़ियों की आवृत्ति में कमी की गई है। साथ ही पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस बदलाव से कई यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।
 

यह भी पढ़ें
भारतवर्ष का शिक्षा व्यवस्था संस्कार रहा है-इंदुमती काटदारे

 

ये ट्रेने होंगी निरस्त
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार, एक ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त की गई है। ट्रेन नम्बर 11123-11124 ग्वालियर बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक लखनऊ स्टेशन पर ही टर्मिनेट हो जाएगी यह ट्रेन लखनऊ से बनकर बरौनी के लिए चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों की आवृत्ति में आएगी कमी
12561 जयनगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस ,12225 आजमगढ़ -दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस ,15012 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस ,14523 बरौनी -अंबाला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी।
 

यह भी पढ़ें
यात्रीगण
ध्यान दें- अब आपकी ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर आ रही है


12562 नई दिल्ली -जयनगर एक्सप्रेस ,15204 लखनऊ जंक्शन -बरौनी एक्सप्रेस, 14649 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस, 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी ।


15203 बरौनी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ,12333 हावड़ा -इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस, 14524 अंबाला -बरौनी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।

15211 दरभंगा -अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली -आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस, 12334 इलाहाबाद सिटी -हावड़ा एक्सप्रेस ,15011 लखनऊ जंक्शन- चंडीगढ़ एक्सप्रेस ,14650 अमृतसर -जयनगर एक्सप्रेस ,1 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
 


15212 अमृतसर- दरभंगा जननायक एक्सप्रेस ,1 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी
2 दिसंबर से 12 फरवरी 2018 तक निरस्त रहेगी ये ट्रेनें

 

14005/ 14006 सीतामढ़ी -आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस
15273/15272 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस
12179/12180 लखनऊ जंक्शन आगरा कैंट एक्सप्रेस
15209/ 15210 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस,
1 दिसंबर से 13 फरवरी तक नहीं चलेगी।
इसके अलावा 12583/12584 लखनऊ जंक्शन आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 11 फरवरी तक और 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 2 दिसंबर से 12 फरवरी 2018 तक निरस्त रहेगी।

Hindi News / Gorakhpur / ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर, दिसम्बर से फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.