गोरखपुर

नहीं होगी प्रदेश में खाद की किल्लत…यूक्रेन-इजरायल युद्ध के चलते आई है थोड़ी बाधा : सूर्य प्रताप शाही

शनिवार को कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गोरखपुर दौरे पर थे। इस दौरान पत्रकारों ने सियासत से लेकर यूपी में खाद संकट पर कई सवाल दागे।

गोरखपुरNov 17, 2024 / 08:59 am

anoop shukla

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर में रबी फसलों की बुआई के दौरान उर्वरक की किल्लत की खबरों पर स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में उर्वरक का संकट नहीं है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर किसानों को आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध करा रही हैं। हालांकि, यूक्रेन-इजरायल युद्ध के चलते खाद की आपूर्ति में थोड़ी बाधा आई है।
यह भी पढ़ें

झांसी अग्निकांड पर प्रशासन गंभीर, DM ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

रबी सीजन में 9 लाख टन उर्वरक किसानों तक पहुंचा

शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत में शाही ने बताया कि इस बार रबी सीजन में प्रदेश में 190 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई होनी है। अब तक किसानों को 9 लाख टन फॉस्फेटिक उर्वरक (डीएपी और एनपीके) उपलब्ध कराया जा चुका है। गोरखपुर मंडल में साधन सहकारी समितियों के जरिए 5424 टन और निजी क्षेत्र के माध्यम से 27,568 टन उर्वरक किसानों तक पहुंचाया गया है।

2.50 लाख टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध कराया गया

मंत्री शाही ने कहा कि नवंबर से अब तक 92 रैक उर्वरक प्रदेश में आ चुकी है, जिसमें से 50 रैक को स्टेशनों पर प्लेस किया गया और 42 रैक किसानों तक वितरित हो गई। कुल 2.50 लाख टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। किसानों की सुविधा के लिए निजी क्षेत्र की खाद का 30 प्रतिशत हिस्सा साधन सहकारी समितियों को वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को 6.89 लाख क्विंटल आधारभूत और प्रमाणित बीज 50 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके जरिए सरकार 410 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित करेगी।

कृषि कुंभ में सभी किसानों को भागीदारी की अपील

कृषि मंत्री ने गोरखपुर समेत प्रदेश के किसानों से लखनऊ में चल रहे कृषि महाकुंभ में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में किसानों को उन्नत तकनीक, शोध और नवाचार को जानने-समझने का मौका मिलेगा।

जनता विपक्ष के झूठे वादों की असलियत देख चुकी है

उपचुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि भाजपा सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह विफल साबित हुआ। जनता उनके झूठे वादों से हताश होकर अब सवाल पूछ रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / नहीं होगी प्रदेश में खाद की किल्लत…यूक्रेन-इजरायल युद्ध के चलते आई है थोड़ी बाधा : सूर्य प्रताप शाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.