पिटाई करते डॉक्टरों का वीडियो बनाने पर बढ़ा बवाल
वार्ड में बस्ती के वाल्टरगंज निवासी 20 वर्षीय सावित्री भर्ती है। उसे सोमवार की शाम को सांप ने डस लिया था। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में वार्ड में किसी तीमारदार से जूनियर डॉक्टरों की कहासुनी हो रही थी। सावित्री की बड़ी बहन सोनी इस घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगी। जिसपर जूनियर डॉक्टरों ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। इस पर मरीज व तीमारदार भड़क गए। वार्ड से बाहर गलियारे में आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान गायनी विभाग के गलियारे के चैनल गेट के पास जूनियर डॉक्टरों से मरीज के भाई सोनू की हाथापाई हुई।
परिजनों ने आक्सीजन सिलिंडर में की आग लगाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि गायनी के गलियारे में विवाद के दौरान ही वहां से स्ट्रेचर पर महिला कर्मचारी जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर वार्ड में जा रही थी। आक्रोशित तीमारदारों ने मिलकर सिलेंडर को स्ट्रेचर से नीचे गिरा दिया और उसकी नॉब खोल दी। इसके बाद सोनू माचिस से सिलेंडर में आग लगाने की कोशिश करने लगा। इसके बाद भगदड़ मच गई। गलियार से मरीज, तीमारदार के साथ ही ज्यादातर जूनियर डॉक्टर भी वहां से भाग खड़े हुए। किसी तरह चार-पांच जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार पर काबू किया। इस दरम्यान अफरातफरी का माहौल बना रहा। जूनियर डॉक्टरों ने पहले सिलेंडर का नॉब बंद किया। फिर तीमारदारों को पीटते हुए मेडिकल कॉलेज के गेट तक लाए। इसी बीच मेडिकल चौकी पुलिस ने पहुंचकर तीमारदारों को छुड़ाया। इस दौरान डॉक्टर काफी गुस्से में रहे। उन्होंने कहा कि सिलेंडर में आग लगने पर बड़ा धमाका होता। दर्जनों मरीजों की जान जा सकती थी।
दोनो पक्षों ने दी तहरीर
पुलिस के आते ही तीमारदार एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों पर हमलावर हो गए। जिससे दो जूनियर डॉक्टरों को चोटें भी आईं। इस दौरान बाहर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर भी हंगामे में शामिल हो गए। पुलिस व जूनियर डॉक्टरों के बीच कहासुनी भी हो गई। थानाध्यक्ष शशिभूषण राय व चौकी इंचार्ज अवनीश पाण्डेय ने बीचबचाव कर तीमारदारों को चौकी पर पहुंचाया। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।