गोरखपुर

गोरखपुर में फिर ठगा गया दुल्हा, हाथ में वरमाला लिए खड़ा रहा…बाथरूम के बहाने फरार हुई दुल्हन

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ है। यहां सीतापुर से आए युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हो गया है। तथाकथित दुल्हन गहने, नगदी आदि लेकर फरार हो गई।

गोरखपुरJan 04, 2025 / 02:44 pm

anoop shukla

गोरखपुर में फिर एक दुल्हा ठगी का शिकार हो गया, शादी के लिए मंदिर में जयमाल की तैयारी थी इसी बीच दुल्हन फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो दूल्हे को खुद के साथ धोखा होने का अंदेशा हुआ। दुल्हन लाल जोड़े में ही अपने साथ नगदी, जेवर भी लेकर गई।
यह भी पढ़ें

बिहार के अभ्यर्थी का यूपी पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा…डॉक्यूमेंट में कर रखा था बड़ा हेरफेर

पत्नी की मौत के बाद घर सम्हालने के लिए कर रहा था शादी

जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी कमलेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका है। परिवार सम्हालने के लिए वह दुबारा शादी की फिराक में थे। इसी बीच एक बिचौलिया के संपर्क में वह आए उसने शादी कराने का आश्वासन दिया। उसी आश्वासन पर वह सपरिवार गोरखपुर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें

गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…दो बाईकों की आमने–सामने भिड़ंत, तीन युवकों की मौत

बिचौलिए की बात पर शादी के लिए पहुंचा गोरखपुर

कमलेश कुमार बिचौलिए की बात पर भरोसा कर पूरे परिवार के साथ शादी करने के लिए खजनी क्षेत्र के भरोहिया स्थित शिव मंदिर पहुंचे थे। दुल्हन भी अपनी मां के साथ मौजूद थी। इसके बाद वह शादी की तैयारी में जुट गए। दुल्हन एवं उसकी मां को शादी का लाल जोड़ा, नगदी और गहने भी दे दिये। कमलेश ने बताया कि कपड़े व गहने देने के बाद जयमाल की तैयारी हो गई थी, हाथ में वरमाला लेकर कमलेश खड़े थे तभी दुल्हन शादी के जोड़े में बाथरूम जाने के लिए कहकर वहां से निकली।

जेवर, नगदी लेकर लाल जोड़े में दुल्हन फरार

दुल्हन जब काफी देर तक नहीं आई तो तलाश शुरू हुई तो उसकी तथाकथित मां भी लापता थी। गहने और सारा सामान भी गायब थे। कमलेश इस घटना के बाद सकते में आ गए और दुल्हन की फोटो लेकर खोजबीन शुरू किए लेकिन वह हाथ नहीं आई। उनके मुताबिक उन्होंने दुल्हन को लगभग तीस हजार नगदी, जेवर, साड़ियां शादी के पहले ही दे रखा था।एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायत खजनी थाने की पुलिस को नहीं मिली है। अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ होगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में फिर ठगा गया दुल्हा, हाथ में वरमाला लिए खड़ा रहा…बाथरूम के बहाने फरार हुई दुल्हन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.