गोरखपुर

सुहागरात के दिन ही जेवर लेकर फरार हो गई दुल्हन, मायके वाले बोले…शादी के बाद पति की जिम्मेदारी

गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां शादी के बाद सुहागरात को ही दुल्हन जेवर आदि लेकर ससुराल से फरार हो गई।

गोरखपुरNov 19, 2024 / 02:50 pm

anoop shukla

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के डोरो गांव में सुहागरात के दिन ही एक दुल्हन जेवर लेकर लापता हो गई। रात में घर आए पति को जब पत्नी कमरे में नहीं मिली तो उसने घरवालों से पूछा, लेकिन वह भी नहीं जान पाए कि उनकी नई नवेली बहू कब घर से चली गई। मायके वालों से भी जानकारी न मिलने के बाद परेशान पति सोमवार को खजनी थाने पहुंच गया। थाने में तहरीर देकर उसने पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसे नहीं आना है तो मत आए, लेकिन जेवर, रुपये लौटा दें।
यह भी पढ़ें

गोरखनाथ मंदिर के एक्जिट गेट से जबरन घुस रहा था नशे में धुत युवक, सुरक्षाकर्मियों से भिड़ा

धूमधाम से हुई शादी…सुहागरात के दिन दुल्हन फरार

खजनी के डोरो गांव के एक युवक की शादी संतकबीरनगर में तय हुई थी। 14 नवंबर को धूमधाम से बारात गई और शादी होने के बाद 15 नवंबर को विदाई को गई। 15 को घर में कार्यक्रम चला और फिर उसी रात युवक अपने परिचित के शादी में चला गया। फिर 16 नवंबर की रात में पति जब घर लौटा तो पत्नी लापता हो गई थी। घरवालों ने बताया कि वह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई थी, इसके बाद वह कहां गई, पता नहीं। इसके बाद युवक ने पत्नी के घरवालों से फोन पर संपर्क किया तो वह भी युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। बोले कि हमने शादी कर दी और अब आप की जिम्मेदारी है कि वह कहां गई। यह सुनने के बाद ही युवक थाने पहुंच गया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / सुहागरात के दिन ही जेवर लेकर फरार हो गई दुल्हन, मायके वाले बोले…शादी के बाद पति की जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.