6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

यूनिवर्सिटी की डिग्री के प्रिंट में हुई ऐसी चूक, इंटरव्यू लेने आए विशेषज्ञ भी हुए हैरान

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रिंटिंग में ऐसी चूक हुई है की इंटरव्यू के लिए आए विशेषज्ञ भी हैरान हैं। मामला पांच वर्षीय BA LLB डिग्री से जुड़ा है।जानकारी तब हुई जब छात्र अपनी डिग्री लेकर अधिवक्ता साक्षात्कार में पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों द्वारा एक ऐसी चूक हुई है जो छात्रों की डिग्री ही कटघरे में खड़ी कर दे रही है। यह मामला डिग्री छपाई से संबंधित है। यूनिवर्सिटी के पांच सौ छात्रों की डिग्री में विषय का नाम ही गलत छप गया है। अधिवक्ता साक्षात्कार के लिए डिग्री ले जाने पर सचाई सामने आई है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन डिग्री वापस मंगवा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana: नवरात्रि में बेटियों को बड़ा तोहफा: सिर्फ ₹250 में खुलेगा सुकन्या समृद्धि खाता, भविष्य होगा सुनहरा

इंटरव्यू देने गए छात्रों की डिग्री देख भौचक हुए विशेषज्ञ

मामला तब प्रकाश में आया जब पिछले दिनों अधिवक्ता पंजीकरण के लिए हुए इंटरव्यू में डिग्री के साथ बहुत से छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। वहां इनकी डिग्री पर ‘बीए एलएलबी ऑनर्स’ की जगह ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज’ लिखा देखकर इंटरव्यू लेने आए विशेषज्ञ भी अचंभित हो गए। इसके बाद उन्होंने डिग्री ठीक कराने के लिए यूनिवर्सिटी से संपर्क करने को कहा

कोर्स का नाम गलत प्रिंट, यूनिवर्सिटी वापस मंगा रही है डिग्री

छात्रों ने इसकी शिकायत डीडीयू प्रशासन से की, जिसके बाद यह लापरवाही उजागर हुई।विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 में बीए एलएलबी का पांच वर्षीय कोर्स पहली बार शुरू हुआ था।पांच साल पढ़ाई पूरी करने के बाद पहला बैच 2023 और दूसरा सत्र 2024 में उत्तीर्ण हुआ। इन दोनों बैच के छात्रों की डिग्री मार्च के अंतिम हफ्ते में बनकर तैयार हुई और वितरित होनी शुरू हुई। सत्र 2023 और 2024 में उत्तीर्ण छात्रों की डिग्री में ‘बीए एलएलबी ऑनर्स’ की जगह ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज’ लिखा है।