गोरखपुर

यूपी के इस गांव में एक साथ पहुंचे सात शव, परिजनों के चीत्कार से दहल गया क्षेत्र…महाकुंभ से वापसी में हुआ था भीषण सड़क हादसा

गाजीपुर में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शुक्रवार को दोपहर में महाकुंभ से गोरखपुर लौट रही पिकअप का डाला टूटने से गिरे नौ श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचल दिया। मरने वालों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची है।

गोरखपुरFeb 01, 2025 / 04:45 pm

anoop shukla

महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे गोरखपुर जिले के श्रद्धालुओं के साथ गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को बाएं साइड से ट्रक ने भीषण टक्कर मार दिया जिसके बाद लोग सड़क पर गिर गए उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार डंपर लोगों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। मृतकों में से सात गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के हरदीचक और एक गोरखपुर के ही खोराबार क्षेत्र के सूबा बाजार के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें

देवरिया में स्कार्पियो और स्कूल वैन में भिड़ंत… छह बच्चे हुए चोटिल, ड्राइवर गंभीर

एक साथ सात शव पहुंचने से मचा कोहराम

शनिवार को हरदीचक गांव में जब एक साथ सात शव पहुंचे तो पूरे गांव में चीख पुकार से मातम पसर गया। यहां आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिए। इसी बीच एक अन्य घायल महिला सुभावती की भी मौत हो है। हादसे में हरदीचक निवासी अमर सिंह, नित्या, सुधा चौरसिया, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, श्यामसुंदर, पुष्पा देवी और सुबा बाजार निवासी इसरावती देवी की मौत हो है।

DM को बुलाने की मांग, भीड़ ने किया चक्का जाम

शनिवार भोर में तीन बजे के करीब सभी मृतकों के शव गांव में पहुंचते ही हाहाकार मंच गया। ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। उन्‍होंने कहा कि जब‍ तक डीएम मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक शवों का अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाएगा।ग्रामीण महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों के लिए घोषित मुआवजे की तरह ही इन लोगों के परिवारीजनों को भी मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के इस गांव में एक साथ पहुंचे सात शव, परिजनों के चीत्कार से दहल गया क्षेत्र…महाकुंभ से वापसी में हुआ था भीषण सड़क हादसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.