गोरखपुर

गोरखपुर के SIC पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, डिप्टी CM ने X पर खुद किया खुलासा

योगी सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में ही जिला अस्पताल के SIC पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, यह आरोप भी कोई और नहीं बल्कि डिप्टी CM ने स्वयं लगाया है।

गोरखपुरNov 13, 2024 / 11:20 pm

anoop shukla

गोरखपुर के जिला अस्पताल में कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (SIC) डॉ. राजेंद्र ठाकुर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। मंत्री ने इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को तुरंत जांच करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर CMO कार्यालय में बड़ा फर्जीवाड़ा…स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने X पर किया भ्रष्टाचार के आरोपों का खुलासा

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने ट्विटर हैंडल (अब X) पर एक पोस्ट के जरिए डॉ. राजेंद्र ठाकुर और कुछ अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों पर भ्रष्टाचार के आरोपों का खुलासा किया। मंत्री के इस बयान के बाद जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। मंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें

साहब नहीं करेंगे गौ तस्करी…एनकाउंटर के बाद पुलिस के पैरों पर गिरा मुन्ना मियां

करोड़ों के टेंडर में गड़बड़ी, AD हेल्थ की जांच में पुष्ट हो चुके हैं आरोप

डॉ. राजेंद्र ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने जिला अस्पताल में सीनियर डॉक्टरों के साथ मिलकर करीब सवा दो करोड़ रुपए के टेंडर में गड़बड़ी की और चहेती फर्म से अत्यधिक कीमतों पर चिकित्सा उपकरण खरीदे। इसके अलावा, रेडियोलाजिस्ट रहते हुए उन्होंने कुछ मेडिको-लीगल मामलों में सीटी स्कैन रिपोर्ट में हेरफेर की। एडी हेल्थ की जांच में इन आरोपों की पुष्टि भी हो चुकी है।

SIC बोले…उचित समय पर देंगे जवाब

इस पूरे मामले पर डॉ. राजेंद्र ठाकुर ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उनका कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री की नाराजगी का कारण नहीं समझ आ रहा है। सोमवार की रात सीएमओ ने उन्हें फोन कर मंत्री के पोस्ट के बारे में जानकारी दी, और उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर उचित मंच पर जवाब देंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के SIC पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, डिप्टी CM ने X पर खुद किया खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.