गोरखपुर

गोरखपुर में नाले में मिली स्कूटी और युवक की लाश, परिवार में मचा कोहराम

गोरखपुर में एक स्कूटी सवार युवक की बीती रात नाले में गिरकर मौत हो गई, वे अपने घर लौट रहा था। सुबह टहलने निकले लोगों ने झंगहां थाने के पास स्थित नाले में स्कूटी सहित युवक की लाश नाले में तैरती देखी।

गोरखपुरDec 08, 2024 / 01:56 pm

anoop shukla

गोरखपुर में झंगहां थाने के पास स्कूटी सहित युवक की लाश नाले में तैरते देख सुबह टहलने निकले लोगो में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान विकास तिवारी उर्फ गोलू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

महराजगंज में पहली बार निकली घोड़ी पर सवार दुल्हन…बैंड बाजा, डीजे के साथ पूरी हुई बिंदोरी रस्म

रविवार सुबह आठ बजे विकास का शव नाले में तैरता मिला

विकास तिवारी बीते दिन शहर में थे और रात 8-9 बजे के बीच अपने छोटे भाई से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वे घर लौट रहे हैं और पूछा कि अगर कुछ खाने की जरूरत हो तो ले आएं। छोटे भाई ने मना कर दिया। इसके बाद से विकास का कुछ पता नहीं चला।सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने झंगहा-बरही सड़क के पास नाले में स्कूटी और शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान विकास तिवारी उर्फ गोलू तिवारी के रूप में हुई।

पुलिस मान रहीं संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरे, जांच जारी

प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि रात में स्कूटी चलाते समय विकास का संतुलन बिगड़ गया और वे नाले में गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।विकास तिवारी चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी पत्नी प्रीति तिवारी गोरखपुर जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं, दो छोटे बच्चों के साथ विकास शहर में रहते थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में नाले में मिली स्कूटी और युवक की लाश, परिवार में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.