गोरखपुर

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर आक्रोशित सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन, पुलिस व सरकार पर संरक्षण का आरोप

सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा-सरकार गुंडे-माफियाओं को दे रही संरक्षण

गोरखपुरDec 07, 2019 / 03:20 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर आक्रोशित सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन, पुलिस व सरकार पर संरक्षण का आरोप

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद आक्रोशित सपाइयों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन कर पुलिस व यूपी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। सपाइयों का कहना था कि उन्नाव पीड़िता अगर जिंदगी की जंग हारी है तो उस निर्ममता में पुलिस व सरकार भी शामिल है। यूपी में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, गुंडे-बदमाश सरकार चला रहे हैं।
Read this also: भाजपा विधायक ने पूछा कौन कौन चाहता है कि उन्नाव के पांचों बलात्कारी मार दिए जाएं

इस प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन की कड़ी में गोरखपुर कलक्ट्रेट पर जुटे सपाइयों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि प्रदेश में बहू-बेटियां असुरक्षा, भय और आतंक में जी रहीं है। भाजपा सरकार पूर्णतया असंवेदनशील बन गई है और अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वाह में भी विफल है। अन्याय और अपराध का डरावना चेहरा बन चुकी राज्य सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
धरना-प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
Read this also: थारू बहुल 126 गांवों में तीन दिन स्वास्थ्य सेवा करेंगे 275 चिकित्सक

इस दौरान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, गीतांजलि यादव, विजय बहादुर यादव, रजनीश यादव, साधु यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, किसान सिंह सैथवार, हाजी शकील अंसारी, सहाब अंसारी, सिंहासन यादव, अशोक यादव, मुन्नी लाल यादव, उर्मिला देवी, नगीना प्रसाद साहनी, आकाश चैहान, जितेंद्र यादव, मृत्युंजय यादव बिट्टू, फहीम गुड्डू,, अख्तर जहां, गिरीश यादव, अवधेश पांडे, राजीव यादव, इमरान खान, शिवशंकर गौड़, कमर कुरैशी राजू, हमीदुद्दीन अंसारी, विजय यादव, राजकुमारी देवी, जावेद खान, नमिता सिंह, वेंकटेश तिवारी, श्याम यादव आदि मौजूद रहे।
Read this also: भाजपा के जिलाध्यक्षों की दूसरी लिस्ट जारी, डाॅ.अंतर्यामी सिंह को देवरिया तो प्रेमचंद्र को कुशीनगर की कमान

Hindi News / Gorakhpur / उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर आक्रोशित सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन, पुलिस व सरकार पर संरक्षण का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.