गोरखपुर

अटल जी की जयंती पर रवि किशन का जनसेवा अभियान… मरीजों से मिले, नामकरण किया और फल वितरित किए

बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुए कार्यक्रमों में उनके विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए जनमानस में उनकी अमिट छाप को पुनः जीवंत किया गया।

गोरखपुरDec 25, 2024 / 05:26 pm

anoop shukla

जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने फल वितरण और मरीजों का हालचाल जानने के दौरान एक अनोखी पहल की। देवरिया के एक परिवार की विशेष गुजारिश पर सांसद ने नवजात शिशु का नामकरण किया और उसे ‘सक्षम’ नाम दिया।

सक्षम’ नाम का अर्थ और प्रेरणा

सांसद रवि किशन ने नवजात शिशु का नाम रखते हुए कहा, “‘सक्षम’ का अर्थ है हर कार्य में निपुण और सफल होना। यह नाम बच्चे को जीवन में हर चुनौती को पार करने की प्रेरणा देगा। “उन्होंने परिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बच्चे का नाम उसकी पहचान और भविष्य को सकारात्मक दिशा देगा।

परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

देवरिया से आए इस परिवार ने सांसद की इस पहल पर आभार व्यक्त किया। परिवार ने घोषणा की कि वे अपने बच्चे का नाम ‘सक्षम’ ही रखेंगे और इसे सभी आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज करेंगे। नामकरण के इस भावुक पल ने अस्पताल परिसर में मौजूद सभी लोगों को अभिभूत कर दिया।

अस्पताल में फल वितरण और व्यवस्थाओं की समीक्षा

सांसद रवि किशन ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।

अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, महिला जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. जय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अटल जी की जयंती के अवसर पर प्रेरणादायक कदम बताया।

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सहजनवा में सांसद रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि, पदयात्रा व कंबल वितरण

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने सहजनवा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद ने अटल जी की रचित कविताओं का काव्यपाठ कर बच्चों को उनके विचारों से परिचित कराया।

अटल जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा

कार्यक्रम में रवि किशन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “अटल जी के सिद्धांत और विचार हमें जीवन में सकारात्मकता और प्रेरणा देते हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।”

ग्रामीण सड़क पर पदयात्रा और कंबल वितरण

सांसद रवि किशन ने अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी एक ग्रामीण सड़क पर पदयात्रा की। इसके बाद उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा

इसके अलावा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद रवि किशन की उपस्थिति में दुर्गाबाड़ी चौराहे से बेनीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्टी के पदाधिकारी, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / अटल जी की जयंती पर रवि किशन का जनसेवा अभियान… मरीजों से मिले, नामकरण किया और फल वितरित किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.