गोरखपुर

मकर संक्रांति की तैयारियां 15 दिसंबर तक हर हाल में हो पूर्ण : कमिश्नर

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को 15 दिसंबर तक सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

गोरखपुरNov 21, 2024 / 10:09 am

anoop shukla

गोरखपुर कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले मकर संक्रांति मेले (खिचड़ी मेला) की तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं। नव वर्ष के पहले ही दिन से गोरखनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आने लगते हैं।नेपाल और बिहार से भी लोग खिचड़ी चढ़ाने आते हैं इसलिए सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाएं। जांच लें कि पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहे। बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अभी से इंतजाम किए जाएं।
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण दुर्घटना…ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, पांच यात्रियों की मौत

पर्याप्त संख्या में तैनात हो मेला क्षेत्र में फोर्स

कमिश्नर ने बुधवार को आयुक्त सभागार में मकर संक्रांति मेले की तैयारी बैठक में ये निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती होनी चाहिए। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके अलावा मेला परिसर में मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था कर नियमित सफाई के इंतजाम किए जाएं। नगर निगम मेला क्षेत्र में पर्याप्त स्थायी एवं अस्थायी प्रकाश व्यवस्था कराए। पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने के भी इंतजाम अभी से कर लिए जाएं।

DIG,DM,SSP सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा पीडब्ल्यूडी गोरखनाथ मंदिर के आसपास के सभी निर्माणाधीन सड़कों को दुरुस्त करे। मेल परिसर में टेलीफोन के अस्थायी कनेक्शन उपलब्ध हों। स्वास्थ्य विभाग मेला के दौरान कैंप लगाए तथा एंबुलेंस की व्यवस्था रखे। रेलवे व रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व की तरह स्पेशल ट्रेनें एवं बसें चलवाएं। बैठक में डीआईजी आनंद कुलकर्णी, डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर सहित आदि मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / मकर संक्रांति की तैयारियां 15 दिसंबर तक हर हाल में हो पूर्ण : कमिश्नर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.