फलोदी सट्टा बाजार का लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले बड़ा अपडेट
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट (Lok Sabha Election Result 2024) 4 जून को आने वाले हैं। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार (Lok Sabha ELection on falodi satta bazar) के मुताबिक यूपी में इंडिया गठबंधन का दबदबा रहेगा। इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) पहले (लोकसभा चुनाव 2019) के मुकाबले इस बार अधिक सीटों पर कब्जा जमा सकती है। वहीं भाजपा को 10 से 15 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। बता दें भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की 80 सीटों में से 64 सीटों पर पिछली बार फतह हासिल की थी। लेकिन इस बार फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को 55-60 सीटों पर विजयी होने की मुहर लगाई है।
ऐसे में लोगों का जब इस ((Phalodi Satta Market) पर रिएक्शन आया तो उनका कहना था कि इंडिया गठबंधन की यूपी में भले ही सीटें कम आ रही हो, लेकिन यह एक तरीके का साइकोलॉजिकल जीत है।
नोट: हम सट्टा बाजारों के कथित अनुमान या सर्वे का समर्थन नहीं करते। यह समाचार/ जानकारी केवल सट्टा बाजारों के रुझानों से अवगत कराने के लिए है। पत्रिका इन दावों का किसी भी रूप में समर्थन नहीं करता है। परिणाम रुझानों के विरपीत हो सकते हैं।