scriptगोरखपुर के सेंट जोसफ स्कूल में ड्राइवरों को टॉयलेट साफ करने का फरमान, जोरदार विरोध प्रदर्शन | Order to clean toilets for drivers in Gorakhpur's St. Joseph school, strong protest | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के सेंट जोसफ स्कूल में ड्राइवरों को टॉयलेट साफ करने का फरमान, जोरदार विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर है, यहां शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ स्कूल में ड्राइवरों के शोषण की बात सामने आई है। कम तनख्वाह और ज्यादा काम तो करना ही है, अब स्कूल के टॉयलेट की सफाई भी इन्हीं ड्राइवरों को करनी है।

गोरखपुरJul 25, 2024 / 09:27 am

anoop shukla

गोरखपुर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल के बस ड्राइवरों ने बुधवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपने वेतन और काम के शोषण की शिकायत की।इन ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें केवल स्कूल बस चलाने के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन अब उन पर टॉयलेट साफ करने और स्कूल परिसर में झाड़ू लगाने जैसे अतिरिक्त कामों का दबाव डाला जा रहा है।

एक्स्ट्रा काम में टॉयलेट भी साफ करें ड्राइवर

दरअसल, ड्राइवरों का आरोप है कि वे अपनी सुबह की शिफ्ट में 4 बजे उठकर बच्चों को स्कूल लाते हैं और फिर उन्हें घर छोड़ते हैं, जिसके कारण उन्हें दिन के बीच में रेस्ट करने का टाइम भी नहीं मिलता। मौजूदा सैलरी 8-10 हजार रुपए के बीच है, जो परिवार चलाने के लिए मुश्किल है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर उन्हें टॉयलेट और गंदगी साफ करनी है, तो हैवी व्हीकल के ड्राइविंग लाइसेंस की क्या जरूरत है।ड्राइवर संतोष कुमार और सत्येंद्र करीब 5 साल से स्कूल बस चलाते हैं। उन्होंने बताया कि नए प्रबंधक द्वारा उन्हें टॉयलेट साफ करने के आदेश दिए गए हैं। अन्य ड्राइवर, जैसे चंदन, बलराम यादव, इंद्रेश कुमार, विजय, दीपक और अरविंद ने भी यही शिकायत की है कि उन्हें स्कूल छोड़ने के बाद आराम का कोई समय नहीं मिलता, एक्स्ट्रा काम के कारण स्थिति और भी कठिन हो गई है।

शिकायत पर फॉदर भड़के बोले…नेतागिरी नहीं

जब इन ड्राइवरों ने अपनी शिकायत लेकर फादर से मुलाकात की, तो उन्हें जवाब मिला कि अगर उन्हें नेतागिरी करनी है तो सड़क पर जाएं। लेकिन, स्कूल में टॉयलेट साफ करने और झाड़ू लगाने के काम को स्वीकार करना ही होगा। इस उत्पीड़न से कई ड्राइवरों ने अपनी नौकरी छोड़ने का भी निर्णय लिया है।यह घटना इस बात को सामने लाती है कि कैसे स्कूली प्रबंधन द्वारा कम सैलरी पर काम करने वाले कर्मचारियों के शोषण को नजरअंदाज किया जा रहा है। कैसे उनके काम की परिस्थितियां और भी कठिन हो रही हैं। इस मुद्दे ने स्कूल प्रशासन के प्रति नकारात्मक जनसाधारण की भावनाओं को भी बढ़ावा दिया है।

Hindi News/ Gorakhpur / गोरखपुर के सेंट जोसफ स्कूल में ड्राइवरों को टॉयलेट साफ करने का फरमान, जोरदार विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो