गोरखपुर

मकरसंक्रांति पर SP संभल के भतीजे का मुख्यमंत्री ने कराया अन्नप्राशन, परिवार रहा मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों से दुलार किसी से छुपा नहीं। कई कार्यक्रमों में इनके द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन कराया जाता है। इस बार मकरसंक्रांति कर राजस्थान से पहुंचे SP संभल के भतीजे का सीएम ने अन्नप्राशन कराया।

गोरखपुरJan 15, 2025 / 11:23 pm

anoop shukla

मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल SP कृष्ण विश्नोई के भतीजे का अन्न प्राशन कराए, मौके पर उनका परिवार भी वहां मौजूद रहा। अन्नप्राशन के बाद सीएम ने भतीजे को खूब प्यार भी किया और आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना किए। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति पर राजस्थान धोरीमन्ना के रहने वाले सुजानाराम बिश्नोई भी अपने परिवार संग सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे।

SP संभल के भतीजे “अविराज” का सीएम कराए अन्न प्राशन

सुजानाराम के बड़े बेटे भजनलाल बिश्नोई RAS और छोटे बेटे कृष्ण कुमार बिश्नोई IPS हैं। सीएम ने भजनलाल के बेटे और कृष्णा बिश्नोई के भतीजे अविराज का अपने हाथों से अन्नप्राशन कराया। इस दौरान परिवार के लोगों ने भी सीएम से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के हाथों बच्चे का अन्नप्राशन होने से परिवार के लोग काफी खुश नजर आए। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / मकरसंक्रांति पर SP संभल के भतीजे का मुख्यमंत्री ने कराया अन्नप्राशन, परिवार रहा मौजूद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.