गोरखपुर

गोरखपुर नगर निगम में तेल चोरी का भंडाफोड़, पंपकर्मी संग मिलकर ड्राइवर करते हैं चोरी

गोरखपुर में निगम कर्मचारियों द्वारा तेल की चोरी हमेशा चर्चा में रहती है। मंगलवार को पूर्व पार्षद ने ड्राइवर को तेल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

गोरखपुरNov 26, 2024 / 11:30 pm

anoop shukla

गोरखपुर नगर निगम में एक बार फिर तेल चोरी का मामला पकड़ा गया है। इस बार चोरी पूर्व पार्षद ने पकड़ी है। नगर निगम की ट्रै​क्टर-ट्राली तेल भरवाने पेट्रोल पंप पर तो पहुंची लेकिन तेल भरवाने की बजाय पंप कर्मी ट्रैक्टर की टंकी में नाजिल डालते ही निकाल लिया और फिर पंप कर्मचारी ड्राइवर को कुछ पैसे दे रहा था।
यह भी पढ़ें

सेना के जवान ने अपनी ही मंगेतर का गला दबाकर ईंट से सिर फोड़ा, हैरान करने वाला खुलासा

तेल चोरी का पूर्व पार्षद ने बनाया वीडियो

इस कारनामे को वहां मौजूद पूर्व पार्षद ने देखा और इसका वीडियो भी बना लिया और फिर नगर निगम के अफसरों से इसकी शिकायत की। हालांकि, शिकायत पर ट्रैक्टर ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही एक टाटा मैजिक के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। उसके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

पेट्रोल पंप पर ही पंपकर्मी ने निगम के ड्राइवर को दिया 400 रुपए

मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे पूर्व पार्षद छोटू सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह गोली और वर्तमान पार्षद धर्मेंद्र सिंह कहीं जा रहे थे। गाड़ियों में तेल भराने के लिए वे लोग मोहद्दीपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प पर पहुंचे। उनके आगे लाइन में नगर निगम का ट्रैक्टर लगा था, उसमें पम्प कर्मी ने नाजिल डाला और तुरंत निकाल लिया। थोड़ी देर बाद पम्प कर्मी ने ट्रैक्टर ड्राइवर श्रीराम को कुछ रुपये दिए।यह देखकर पूर्व पार्षद छोटू सिंह, गोली सिंह और पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने टोका। साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। पूर्व पार्षद के मुताबिक, ड्राइवर अपने हाथ से रुपये लेकर गिनता रहा। पम्प कर्मी ने 400 रुपये दिए थे।

शिकायत पर ट्रैक्टर ड्राइवर बर्खास्त

इसके बाद पूर्व पार्षद ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। शिकायत पर ट्रैक्टर चालक को बर्खास्त कर दिया गया है। एक टाटा मैजिक के ड्राइवर से भी पूछताछ हुई। उसके खिलाफ जांच चल रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर नगर निगम में तेल चोरी का भंडाफोड़, पंपकर्मी संग मिलकर ड्राइवर करते हैं चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.