तेल चोरी का पूर्व पार्षद ने बनाया वीडियो
इस कारनामे को वहां मौजूद पूर्व पार्षद ने देखा और इसका वीडियो भी बना लिया और फिर नगर निगम के अफसरों से इसकी शिकायत की। हालांकि, शिकायत पर ट्रैक्टर ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही एक टाटा मैजिक के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। उसके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
पेट्रोल पंप पर ही पंपकर्मी ने निगम के ड्राइवर को दिया 400 रुपए
मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे पूर्व पार्षद छोटू सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह गोली और वर्तमान पार्षद धर्मेंद्र सिंह कहीं जा रहे थे। गाड़ियों में तेल भराने के लिए वे लोग मोहद्दीपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प पर पहुंचे। उनके आगे लाइन में नगर निगम का ट्रैक्टर लगा था, उसमें पम्प कर्मी ने नाजिल डाला और तुरंत निकाल लिया। थोड़ी देर बाद पम्प कर्मी ने ट्रैक्टर ड्राइवर श्रीराम को कुछ रुपये दिए।यह देखकर पूर्व पार्षद छोटू सिंह, गोली सिंह और पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने टोका। साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। पूर्व पार्षद के मुताबिक, ड्राइवर अपने हाथ से रुपये लेकर गिनता रहा। पम्प कर्मी ने 400 रुपये दिए थे।
शिकायत पर ट्रैक्टर ड्राइवर बर्खास्त
इसके बाद पूर्व पार्षद ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। शिकायत पर ट्रैक्टर चालक को बर्खास्त कर दिया गया है। एक टाटा मैजिक के ड्राइवर से भी पूछताछ हुई। उसके खिलाफ जांच चल रही है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।