गोरखपुर

शिकायतों के निस्तारण के बाद अधिकारी लें फीडबैक, भू माफियाओं पर करें कड़ी कारवाई

बुधवार की सुबह सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में पहुंचे और जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मुलाकात की।

गोरखपुरJan 15, 2025 / 04:01 pm

anoop shukla

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनें। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिए। चिकित्सीय सहायता पर सीएम काफी गंभीर हैं, उन्होंने सख्त निर्देश दे रखा है कि किसी भी मरीज की चिकित्सा पैसे बिना न बाधित हो। इन गंभीर मामलों में लापरवाही क्षम्य नहीं है।

अवैध कब्जेदारों को करे नेस्तनाबूत, हर गरीब को पक्का मकान

भूमाफियाओं द्वारा जमीनों को कब्जाने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सीएम ने अवैध कब्जेदारों पर कड़ी कारवाई का निर्देश दिया है।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रदेश में भू माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने की कारवाई करनी है। ऐसी शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाए। आवास के लिए आए लाभार्थियों को सीएम ने भरोसा दिलाया कि कोई भी बेघर नहीं रहेगा सबके सिर पर मकान की छत रहेगी।

Hindi News / Gorakhpur / शिकायतों के निस्तारण के बाद अधिकारी लें फीडबैक, भू माफियाओं पर करें कड़ी कारवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.