गोरखपुर

CPRO गोरखपुर के नेतृत्व में NE रेलवे ने रचा इतिहास, GM ने दी शुभकामनाएं

विश्वस्तरीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को भारतीय रेलवे एवं ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला गया। इसमें जीत के साथ ही भारतीय रेलवे ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में बुल्गारिया को हराकर भारतीय रेलवे टीम फाइनल में पहुंची थी।

गोरखपुरOct 07, 2024 / 03:41 pm

anoop shukla

NE रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने इतिहास रच दिया है। पोलैंड में एक से पांच अक्तूबर तक आयोजित 9वीं यूएसआईसी बैडमिंटन चैंपियनिशप-2024 पर भारतीय रेलवे ने अपना कब्जा जमाया।विश्वस्तरीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को भारतीय रेलवे एवं ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला गया। इसमें जीत के साथ ही भारतीय रेलवे ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में बुल्गारिया को हराकर भारतीय रेलवे टीम फाइनल में पहुंची थी।लीग मैचों में भी भारतीय रेलवे ने ग्रेट ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और चेक गणराज्य को एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त दी थी। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पुरुष एकल एवं युगल तथा महिला वर्ग में एकल, युगल एवं मिश्रित युगल के मैच खेले गए।

CPRO पंकज सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने रचा इतिहास

एनईआर के सीपीआरओ व नरसा के महासचिव पंकज कुमार सिंह भारतीय रेल टीम के प्रबंधन प्रमुख थे। टीम में मध्य रेलवे के चिराग सेन एवं वैदेही चौधरी, दक्षिण पूर्व रेलवे के सिद्धार्थ प्रताप सिंह एवं मिथुन मंजुनाथ, पश्चिम मध्य रेलवे की श्रीयांशी परदेसी तथा उत्तर रेलवे के अभिनव ठाकुर थे।टीम के कोच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सुरंजन भोबोरा थे। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के श्रीराम प्रजापति ने समन्वयक के रूप में अपना योगदान दिया। इस उपलब्धि पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने प्रसन्नता व्यक्त की है। एनईआर की महाप्रंधक सौम्या माथुर ने भारतीय रेल बैडमिंटन टीम के प्रबंधन प्रमुख पंकज कुमार सिंह एवं बैडमिंटन टीम के सदस्यों को बधाई दी।

Hindi News / Gorakhpur / CPRO गोरखपुर के नेतृत्व में NE रेलवे ने रचा इतिहास, GM ने दी शुभकामनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.