bell-icon-header
गोरखपुर

GORAKHNATH TEMPLE ATTACK : केवल मुस्लिमों को बनाता था अपना दोस्त,मुर्तजा के बारे में एटीएस ने किए कई खुलासे

गोरखनाथ मंद‍िर पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के बारे में एटीएस ने किए कई खुलासे किए हैं। मुर्तजा फेसबुक पर छह आईडी चलाता था।वह केवल मुस्लिमों को ही दोस्‍त बनाता था।
 

गोरखपुरApr 14, 2022 / 10:07 am

Punit Srivastava


गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी की फेसबुक पर छह आइडी थी। फेसबुक पर उसके करीब एक हजार दोस्त थे। एटीएस को इसमें अभी तक सिर्फ एक गैर मुस्लिम युवक मिला है। वह महाराष्ट्र का निवासी है और उसने मुर्तजा के साथ आइआइटी की पढ़ाई की है। जांच में नित नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
एटीएस ने मुर्तजा की फेसबुक आइडी सर्च करना शुरू किया तो पता चला कि वह एक दो नहीं, बल्कि फेकबुक पर छह फेकबुक आइडी रखता था। समय-समय पर वह उसका प्रयोग करता था। उसका पासवर्ड भी इतना टेक्नीकल होता था कि उसे आसानी डिकोड नहीं किया जा सकता था। एटीएस को इन फेसबुक के पासवर्ड मुर्तजा से ही पता चले हैं।

एटीएस को अभी तक उसकी फ्रैंडलिस्ट में सिर्फ एक गैर मुस्लिम मिला है। उसके मित्रों में अधिकांश विदेशी हैं या महाराष्ट्रा के। गोरखपुर व आसपास के जिलों में उसका कोई मित्र नहीं मिला है। फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, टेलीग्राम व ट्विटर पर भी मुर्तजा का एक-एक एकाउंट मिला है। एटीएस का मानना है कि मुर्तजा दिमागी रूप से बेहद मजबूत हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के पासवर्ड लंबे और बेहद जटिल हैं, लेकिन सभी उसे आसानी से याद हैं। उसके जानने वालों के अधिकांश मोबाइल नंबर उसे जुबानी याद हैं। एटीएस का मानना है कि जिसे इतने न्यूमेरिक नंबर जुबानी याद हों, वह मानसिक रूप से कमजोर नहीं हो सकता है।

गोरखनाथ मंदिर पर सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर हमला करने के मामले में जांच कर रही एटीएस की टीम ने डीएम विजय किरन आनंद से मिलकर उन्हें जांच की प्रगति बताई और जांच से जुड़ी कुछ तकनीकी दिक्कतों के बारे में जानकारी भी दी।

Hindi News / Gorakhpur / GORAKHNATH TEMPLE ATTACK : केवल मुस्लिमों को बनाता था अपना दोस्त,मुर्तजा के बारे में एटीएस ने किए कई खुलासे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.