गोरखपुर

अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव के ब्रांड एम्बेसडर होंगे गोरखपुर के माइक हरि पांडेय

 
9 से 11 फरवरी तक दुधवा नेशनल पार्क में आयोजित है महोत्सव, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और इंटरनेशनल एन्वायरन्मेंटल एक्सपर्ट होंगे शामिल

गोरखपुरJan 29, 2018 / 11:49 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

MIKE PANDEY

गोरखपुर। गोरखपुर के हिस्से में एक और उपलब्धि आई है। यहां के मूल निवासी माइक एच पांडेय को अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर होंगे। महोत्सव दुधवा नेशनल पार्क में 9 से 11 फरवरी तक आयोजित है।
उत्तर प्रदेश में पर्यावरण के प्रति जागरुकता और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दुधवा नेशनल पार्क में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की लोकप्रियता के लिए पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रीन आस्कर विजेता माइक एच पांडेय को ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सहमति दी।
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एसके उपाध्याय के मुताबिक 5 जनवरी को माइक एच पाण्डेय को महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। ई-मेल पर माइक की स्वीकृति मिलने के बाद सभी प्रमोशनल शूट में उन्हें शामिल किया गया है।
हरि पांडेय का माइक पांडेय तक सफर

गोरखपुर के बभनौली गांव के रहने वाले माइक एच .पांडेय तीन बार लगातार ग्रीन आस्कर जीतने वाले एशियाई हैं। पुलिस अफसर परिवार के माइक का परिवार 1920 में केन्या में जाकर बस गया था। इनके पूर्वज अंग्रेजी शासन में अधिकारी रहे। माइक का असली नाम हरि पांडेय है। लेकिन एक जासूसी नाटक में माइक हैमर नामक जासूस का किरदार निभाया था। इसके बाद माइक नाम उनसे जुड़ गया। स्कूल के दिनों में माइक नाम से प्रसिद्ध हुए हरि पांडेय ने फिर यह नाम अपने मूल नाम से जोड़ लिया। फिर माइक हरि पांडेय यानी माइक एच. पांडेय हो गए।
सरगुजा की हाथियों पर लघु फिल्म द लास्ट माइग्रेशन बनाकर चर्चा में आए माइक भारतीय महासागर में जहाजों के कारण प्रति वर्ष मर रहीं 350 से 400 ब्लू व्हेल को लेकर भी रिसर्च फिल्म बनाई है। माइक मधुमक्खियों, गिद्ध, बाघ और हाथियों पर भी काफी काम कर चुके हैं।
29 को दुधवा नेशनल पार्क में शूटिंग के लिए आ रही टीम
29 जनवरी को दुधवा नेशनल पार्क में शूटिंग के लिए माइक की टीम आ रही है। दुनिया के सबसे बड़े रशियन बर्ड फेस्टिवल के संस्थापक भी इस महोत्सव में शामिल होंगे। लखीमपुर स्थित दुधवा नेशनल पार्क और उसके आस-पास के क्षेत्र में 450 से ज्यादा भारतीय पक्षी प्रजातियां हैं। इसके अतिरिक्त 25 प्रवासी पक्षी प्रजातियां भी आती-जाती रहती हैं।
कई मुख्यमंत्री शामिल होंगे इस महोत्सव में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ इस महोत्सव में उपस्थित रहेंगे। मध्य प्रदेश , राजस्थान, उत्तराखंड, गोवा, हरियाणा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूरी कैबिनेट के साथ आमंत्रित हैं।
 

Hindi News / Gorakhpur / अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव के ब्रांड एम्बेसडर होंगे गोरखपुर के माइक हरि पांडेय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.