9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP के इस जेल में बंदियों को मिलेगा मेन्यू के हिसाब से खाना, त्योहारों पर रहेगा स्पेशल

बंदियों को अब जेल में भरपुर नाश्ता दिया जाएगा। सप्ताह में 3 दिन सुबह के समय दलिया और 2 दिन नाश्ते में प्रत्येक बंदी को एक-एक डबल रोटी 100 ग्राम की दी जाएगी। इसके साथ ही सुबह नाश्ते में बाकी बचे दो दिन उबला और छौंका गया चना प्रत्येक बंदियों को दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
UP के इस जेल में बंदियों को मिलेगा मेन्यू के हिसाब से खाना, त्योहारों पर रहेगा स्पेशल

UP के इस जेल में बंदियों को मिलेगा मेन्यू के हिसाब से खाना, त्योहारों पर रहेगा स्पेशल

प्रदेश के गोरखपुर जिला कारागार से बंदियों के लिए सकून देने वाली खबर है, यहां बंद कैदियों को अब मेन्यू के हिसाब से नाश्ते और खाना मिलेगा। त्योहारों जैसे होली, दिवाली आदि पर स्पेशल खाना भी मिलेगा।नए मैन्युअल के अनुसार अब जेल के खाने और नाश्ते में कई और परिवर्तन किए गए हैं।

बंदियों को अब जेल में भरपुर नाश्ता दिया जाएगा। सप्ताह में 3 दिन सुबह के समय दलिया और 2 दिन नाश्ते में प्रत्येक बंदी को एक-एक डबल रोटी 100 ग्राम की दी जाएगी। इसके साथ ही सुबह नाश्ते में बाकी बचे दो दिन उबला और छौंका गया चना प्रत्येक बंदियों को दिया जाएगा।

सुबह के समय अब स्वास्थ्य वर्धक गुड भी नाश्ते में रहेगा।बंदियों की सेहत अच्छी रहे, इसके लिए प्रत्येक बंदियों को हर दिन 50 ग्राम गुड़ दिया जाएगा. वहीं शाम के समय पहले बंदियों का नाश्ता नहीं मिलता था। नए मेन्युअल के अनुसार अब उन्हें शाम को भी चाय, बिस्कुट डेली दिया जाएगा

किसी महीने के पहले, तीसरे और आखिरी रविवार को बंदियों को शाम के समय स्पेशल खाना दिया जाएगा।स्पेशल खाने में पूड़ी, सब्जी, हलुवा समेत अन्य डिश शामिल हैं. इस के अलावा त्योहार के दिन स्पेशल खाना दिया जाएगा।

सुबह का नाश्ता

3 दिन - दलिया 60 ग्राम, 20 ग्राम चीनी
2 दिन - डबल रोटी 100 ग्राम
2 दिन - उबला और छौंका चना 45 ग्राम चना
रोज मिलेगा - गुड़ 50 ग्राम


जेल में बंदियों का आंकड़ा

कुल बंदियों की संख्या - 1967
अंडर ट्रॉयल बंदी - 1597
सजायाफ्ता पुरूष बंदी - 370
महिला बंदियों की संख्या - 110
सजायाफ्ता महिला बंदी - 27
अंडर ट्रायल महिला बंदी - 83, बैरक की संख्या - 29

जेल अधीक्षक गोरखपुर

जेल के नए मैन्युअल में बंदियों की सेहत को ध्यान में रखकर लजीज और चटपटा खाना उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है। पहले बंदियों का थोड़ा फीका था।जिसे चटपटा करने के लिए मसाला की क्वांटिटी बढ़ाई गई है।सेहत को ध्यान में रखकर नमक की क्वांटिटी घटाई गई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग