कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों व किशोरों को ध्यान में रखकर पीडियाट्रिक आइसीयू बनाए जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश सरकार ने 27 जून से बच्चों व किशोरों को बांटने के लिए मेडिकल किट तैयार की है। प्रथम चरण के लिए 35 हजार किट स्वास्थ्य विभाग को शासन ने उपलब्ध करा दिया है।
दरअसल 0 से 17 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिन्हें अलग-अलग किट उपलब्ध कराई जाएंगी। शून्य से एक व दो से पांच साल तक के बच्चों की दोनों श्रेणियों में मल्टीविटामिन दवा शामिल की गई है। छह से 12 साल के बच्चों की किट में आइवरमेक्टिन व 13 से 17 साल के किशोरों की किट में आइवरमेक्टिन के साथ जिंक सल्फेट भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ के पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा डीआरडीओ
विशेषज्ञों की सलाह पर ही तैयार की गई किट
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार दवाएं किट में शामिल की गई हैं। हम इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते। इन दवाओं की किट विशेषज्ञों की सलाह पर ही तैयार की गई हैं। दवाएं उपयोगी हैं। इनका असर कोरोना के इलाज में देखा गया है। 27 जून को जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण का शुभारंभ कराया जाएगा।