सीएम योगी आदित्यनाथ की मंजूरी पहले ही इस प्रोजेक्ट को मिल चुकी है। क्रूज बनाने का ठेका मेसर्स राजन राय की कंपनी को दिया गया है। इसे बनाने में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले साल अप्रैल तक इसे तैयार कर दिया जाएगा।
मिलेंगी ये सुविधाएं
क्रूज को रामगढ़ झील में चलाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके पहले फ्लोर पर फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। दूसरी मंजिल पर लग्जरी बार खोला जाएगा। सेल्फी लवर्स के लिए खास प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके छत पर लाइव कंसर्ट, पार्टी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही क्रूज को सीमित लोगों के साथ शादी के लिए भी बुक कराया जा सकेगा।