14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी को दिया जवाब कहा- भाजपा में होना मेरा सौभाग्य है

गोरखपुर के बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए भाजपा में रहना अपना सौभाग्य बताया है।राहुल गांधी ने कहा था कि वह गलत पार्टी में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
kamlesh_paswan.jpg


गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए खुुद को भाजपाई होने पर सौभाग्यशाली बताया। दरअसल,लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा। इस दौरान यूपी के बांसगांव से भाजपा सांसद कमलेश पासवान की दलितों की आवाज उठाने को लेकर तारीफ की, लेकिन यह कहकर तंज भी कसा कि वह गलत पार्टी में हैं। इस बात को लेकर सांसद कमलेश ने राहुल गांधी पर पलटवार कर दिया।

कमलेश पासवान ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भाजपा पार्टी में हूं, मेरी पार्टी ने मुझे तीन बार सांसद बनाया, मेरी पहचान है, दो बार विधायक रहा हूं, तीन बार का सांसद हूं, इससे ज्यादा मुझे क्या चाहिए।

दरअसल, राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा कि आज मैंने देखा कि मेरे दलित सहयोगी बोले, पासवान (कमलेश पासवान) जी, मैंने उन्हें देखा। वह दलितों का इतिहास जानते हैं। वह जानते हैं कि दलितों को 3 हजार साल तक किसने दबाया। वह संकोच के साथ बोल रहे हैं। मुझे उनपर गर्व है। उन्होंने मुझसे कहा कि उनके दिल में क्या है। मुझे इस व्यक्ति पर गर्व है। लेकिन वह गलत पार्टी में हैं।'


राहुल गांधी का भाषण खत्म होते ही कमलेश पासवान खड़े हुए और राहुल गांधी को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल भाई ने अपने भाषण में मेरा नाम लिया, दलित कहकर मुझे कहा कि मैं गलत पार्टी में हूं। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि आपकी दादी-पिता और कांग्रेस की नीति रही है, हमारे समाज में फूट डालो राज करो। पूरे देश की जनता समझ गई है, इसलिए यह हाल हो गया है कि मेरे जैसे एक छोटे से सांसद कहां
बांसगांव कहां राहुल गांधी कमलेश पासवान की बात कर रहे हैं।