भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में 512 जिला कार्यालय बनाने का लक्ष्य रखा है। आज मुझे यह बताते भी खुशी हो रही है कि 230 कार्यालय बन चुके हैं। और 150 कार्यालयों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 72 कार्यालय खुलने थे, 69 खुल चुके हैं।
जनता को मिला कई योजनाओं का लाभ भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम के विजन को आगे बढ़ाने के लिए 2017 में जनता ने भाजपा का समर्थन देकर भाजपा की सरकार बनवाई थी। उन्हें कई योजनाओं का लाभ भी मिला। इसके बाद 2022 में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार जनता ने बनाई। जेपी नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए एनआईसीयू,पीआईसीयू के लिए फंड दिलाया। यूपी सरकार की टीम ने आज इंसेफलाइटिस से हो रही मौतों को 95 प्रतिशत तक कम कर दिया है।
एक जनपद एक मेडिकल की दिशा में कदम बढ़ाए आगे सीएम योगी ने कहा कि एक जनपद एक मेडिकल की दिशा में यूपी ने कदम आगे बढ़ाए हैं। आज हर जनपद में मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है।