scriptकृष्णभक्तों को गोरक्षनगरी में मिलेगा ठौर, इस्कान मंदिर का होगा निर्माण | ISCON temple will be built in Gorakhpur near mahesara taal | Patrika News
गोरखपुर

कृष्णभक्तों को गोरक्षनगरी में मिलेगा ठौर, इस्कान मंदिर का होगा निर्माण

गोरखपुर के महेसरा ताल के पास मंदिर बनाने का निर्णय

गोरखपुरDec 31, 2019 / 04:05 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

,
गोरक्षनगरी में जल्द ही इस्कान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इस्कान मंदिर बनाने की दिशा में तीन जगह जमीनों का चिंहित किया गया है। अंतिम निर्णय के बाद मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
इस्कान मंदिर ट्रस्ट के जोनल सेक्रेटरी ने शहर के महेसरा ताल के पास एक जमीन को मंदिर के लिए सबसे उपयुक्त बताया है।
Read this also: SEE PICS गोरक्षपीठ का दर्शन करने पहुंचे अभिनेता से नेता बने गोविंदा, मिले सीएम योगी आदित्यनाथ से भी

गोरखपुर के रहने वाले नवीन यादव ने मंदिर के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास को कई जमीन दिखाई। लेकिन महेसरा के पास सबको मंदिर के लिए जमीन उपयुक्त बताई है।
यहां तीन एकड़ जमीन को चिंहित किया गया है। फिलहाल यह जमीन काफी गहरी है। गड्ढों को भरने के बाद यह जमीन उपयोगी हो सकेगी।
फिलहाल महेसरा की जमीन को ही मंदिर बनाने के लिए अभी तक उपयुक्त माना गया है। सारी प्रक्रिया अपनाए जाने के बाद इस जमीन पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर बनाने के लिए एक सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है। वह स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने में सहयोगी साबित होगा।

Hindi News / Gorakhpur / कृष्णभक्तों को गोरक्षनगरी में मिलेगा ठौर, इस्कान मंदिर का होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो