
गोरक्षनगरी में जल्द ही इस्कान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इस्कान मंदिर बनाने की दिशा में तीन जगह जमीनों का चिंहित किया गया है। अंतिम निर्णय के बाद मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
इस्कान मंदिर ट्रस्ट के जोनल सेक्रेटरी ने शहर के महेसरा ताल के पास एक जमीन को मंदिर के लिए सबसे उपयुक्त बताया है।
गोरखपुर के रहने वाले नवीन यादव ने मंदिर के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास को कई जमीन दिखाई। लेकिन महेसरा के पास सबको मंदिर के लिए जमीन उपयुक्त बताई है।
यहां तीन एकड़ जमीन को चिंहित किया गया है। फिलहाल यह जमीन काफी गहरी है। गड्ढों को भरने के बाद यह जमीन उपयोगी हो सकेगी।
फिलहाल महेसरा की जमीन को ही मंदिर बनाने के लिए अभी तक उपयुक्त माना गया है। सारी प्रक्रिया अपनाए जाने के बाद इस जमीन पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर बनाने के लिए एक सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है। वह स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने में सहयोगी साबित होगा।
Published on:
31 Dec 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
