गोरखपुर

यात्रीगण ध्यान दें! इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, 5 दिन रद्द रहेगी दादर-गोरखपुर स्पेशल

Indian Railways: रेलवे प्रशासन की ओर से जारी किए गए सूचना में बताया गया है कि दादर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस पांच दिन संचालित नहीं होगी।

गोरखपुरJul 14, 2024 / 12:35 pm

Sanjana Singh

Railway New Rule

Indian Railways: गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-8 पर एप्रन अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इससे आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 23 जुलाई से एक सितम्बर तक दादर-गोरखपुर स्पेशल (संख्या-01027) मऊ स्टेशन तक चलेगी। 
15 जुलाई से दो सितम्बर तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (संख्या-15130) गोरखपुर कैंट तक ही जाएगी। 15 जुलाई से एक सितम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस (संख्या-11055) भटनी स्टेशन तक चलेगी। 

25 जुलाई से तीन सितम्बर तक गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (संख्या-01028) मऊ स्टेशन से शाम पांच बजे चलाई जाएगी। 16 जुलाई से दो सितम्बर तक गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस (संख्या-11056) भटनी स्टेशन से सुबह आठ बजे चलेगी। 15 जुलाई से दो सितम्बर तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15129) गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

उन्नाव हादसे के बाद योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, बिना परमिट की बसों पर जारी किया नया आदेश

पांच दिन निरस्त रहेगी दादर-गोरखपुर स्पेशल

खंडवा स्टेशन पर रीमॉडलिंग के चलते 14, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (संख्या-01027) निरस्त रहेगी। यह सूचना एनई रेलवे (वाराणसी मंडल) के प्रवक्ता अशोक कुमार ने दी है।

Hindi News / Gorakhpur / यात्रीगण ध्यान दें! इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, 5 दिन रद्द रहेगी दादर-गोरखपुर स्पेशल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.