खर्चों में कटौती पर जोर रेलवे बोर्ड डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने नई व्यवस्था के संबंध में जोनल कार्यालयों को दिशा. निर्देश जारी कर दिया है। 29 अगस्त को जारी पत्र के माध्यम से उन्होंने खर्चों में कटौती पर जोर दिया है। बताया जा रहा है कि, स्टेशनों पर रुक-रुक कर चलने से बिजली और डीजल की खपत बढ़ जाती है। ऊपर से ट्रेनों का समय पालन भी दुरुस्त नहीं हो पाता। सिर्फ छोटे स्टेशनों पर रुकने से रेलवे को 25 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ जाता है।
यह भी पढ़ें – UP Top News : संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम पूर्वोत्तर रेलवे के दो दर्जन स्टेशन पर पड़ेगा प्रभाव रेलवे की नई व्यवस्था के अनुसार, फिलहाल, रेलवे प्रशासन जिस स्टेशन से बीस से कम यात्री सवार होते हैं। उन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव समाप्त करने की योजना बना रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे में लगभग दो दर्जन स्टेशन हैं, जहां से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है।