फलस्वरूप 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी 06 से 27 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरंागना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे, काजीपेट से 13.27 बजे, मलकाजगिरी से 15.22 बजे, काचीगुडा से 16.10 बजे, उम्दानगर से 16.51 बजे, शादनगर से 17.26 बजे तथा जदचर्ला से 18.02 बजे छूटकर महबूबनगर 19.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 07 से 28 जुलाई, 2024 तक रविवार को महबूबनगर से 22.10 बजे प्रस्थान कर जदचर्ला से 22.30 बजे, शादनगर से 23.05 बजे, उम्दानगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन काचीगुडा से 00.30 बजे, मलकाजगिरी से 00.52 बजे, काजीपेट से 03.42 बजे, रामगुंडम से 05.12 बजे, बेल्लमपल्ली से 05.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 06.17 बजे, बल्हारशाह से 07.35 बजे, नागपुर से 10.50 बजे, इटारसी से 16.20 बजे, भोपाल से 18.05 बजे, तीसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं से 01.35 बजे, उरई से 02.37 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.45 बजे, ऐशबाग से 07.25 बजे, गोण्डा से 10.00 बजे, बस्ती से 11.35 बजे तथा खलीलाबाद से 12.07 बजे छूटकर गोरखपुर 13.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।