गोरखपुर

यूपी के इस शहर में गाड़ी से जाते हैं बाजार और हो जाते हैं पैदल

सीएम सिटी गोरखपुर में चोरों ने आतंक मचा रहा है। यहां गाड़ी चोरी की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है।

गोरखपुरAug 12, 2021 / 09:28 pm

Nitish Pandey

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस शहर में लोग बाजार तो गाड़ी से जा रहे हैं लेकिन वहां पहुंचते ही पैदल हो जा रहा हैं। गोरखपुर में इनदिनों वाहन चोरों का आंतक जारी है। लोग गाड़ी से बाजार और पार्क में घूमने जा रहे हैं और बाहर निकलने पर पैदल हो जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भीड़ ने पिता को पीटा, बख्शने की भीख मांगती रही बेटी

सीएम योगी के शहर में चोरों का आतंक

सीएम सिटी गोरखपुर में चोरों ने आतंक मचा रहा है। यहां गाड़ी चोरी की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है। लोग बाजार या पार्क गाड़ी से जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही वापस गाड़ी के पास आते हैं गाड़ी गायब रहती है। ऐसे में थक-हार कर वह पुलिस से शिकायत करते हैं। जिनके पास इंश्योरेंस है उनका तो फिर भी कुछ क्लेम का पैसा मिल जाता है, लेकिन जिसके पास इंश्योरेंस नहीं है वह पूरी तरह से परेशान हो जा रहे हैं। गोरखपुर जिले में एक हफ्ते में आठ वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अभी कई मामले ऐसे हैं जिनमें पुलिस ने अभी केस ही नहीं दर्ज की है।
लोग खुद ही बोल रहे हैं लगा दो फाइनल रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि गाड़ी चोरी होने के बाद अब तो धीरे-धीरे लोग भी यह मानने लगे हैं कि उनकी गाड़ी पुलिस बरामद नहीं कर पाएगी। ऐसे में इंश्योरेंस होने पर वह खुद ही मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस से सिफारिश करते हैं कि फाइनल रिपोर्ट लगा दिया जाए ताकि उनको क्लेम का पैसा ही मिल जाए।
खुलासा करने की कोशिश में पुलिस

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि गाड़ियों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। कई मामलों में पुलिस सीसीटीवी से लेकर सर्विलांस की मदद से खुलासा करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: भाजपा ने झोंकी ताकत, तैयार किया ऐसा फुलप्रूफ विक्टर प्लान

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के इस शहर में गाड़ी से जाते हैं बाजार और हो जाते हैं पैदल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.