गोरखपुर

ब्रह्ममुहुर्त में गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने अर्पित किया खिचड़ी का भोग, आठ लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाई खिचड़ी

मकर संक्रांति पर्व पर गोरक्षनगरी आस्था के रंग में रंग गई है। बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की आस्था का रंग इतना गाढ़ा है कि सोमवार रात में पूर्वांचल के हजारों श्रद्धालु ठंड और रात के अंधेरे से ही गोरखनाथ मंदिर पहुंचने लगे।

गोरखपुरJan 14, 2025 / 06:12 pm

anoop shukla

मकर संक्रांति पर मंगलवार को नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार ब्रह्ममुहुर्त में लगभग 4 बजे CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित कर लोक कल्याण की मंगल कामना किए। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आयी खिचड़ी चढ़ाई गई और फिर खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ानी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान शुरू, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सनातन धर्म की एकता का महापर्व है मकरसंक्रांति

सीएम योगी ने कहा कि देश के सभी क्षेत्रों में मकरसंक्रांति पर्व उत्सव के साथ मनाया जाता है, यह उत्सव भारत की सनातन धर्म की एकजुटता और एकता का प्रतीक है।गुरु गोरखनाथ को नेपाल राज परिवार की ओर से खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा वर्षों पुरानी है। पहले राज परिवार के लोग यहां आकर खिचड़ी चढ़ाते थे। सोमवार को ही नेपाल राज परिवार की खिचड़ी यहां पहुंच गई थी। खिचड़ी के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापक तैयारी की है। पूरा मेला परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है।सोमवार को एटीएस ने भी सुरक्षा कमान संभाल ली।पैमाने पर सीसी कैमरा, पीए सिस्टम व ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

आठ लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाई खिचड़ी, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

मकर संक्रांति पर आज श्रद्धालुओं ने हिजड़ों क्विंटल खिचड़ी चढ़ाई। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे लगभग 8 लाख श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ाई। गोरखपुर के इतिहास में ये पहली बार है जब मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं।

Hindi News / Gorakhpur / ब्रह्ममुहुर्त में गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने अर्पित किया खिचड़ी का भोग, आठ लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाई खिचड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.