scriptगोरखपुर में हाइटेंशन लाइन के तार का कहर, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत | In Gorakhpur, the high tension line wire broke and fell on the bike | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में हाइटेंशन लाइन के तार का कहर, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

गोरखपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मासूमों समेत तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीण उग्र हो गया और नेशनल हाइवे जाम कर दिए। पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी जनता बैकफुट पर आने को तैयार नहीं है।

गोरखपुरDec 29, 2024 / 08:09 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार को सोनबरसा बाजार के पास हुआ दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। यहां बाइक से जा रहे पिता-बेटी और भतीजी के ऊपर हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, बीच सड़क पर तीनों जिंदा जलने लगे। राहगीरों ने बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन भीषण आग के बीच सभी बेबस हो जा रहे थे। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण गोरखपुर-कुशीनगर नेशनल हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें

युवती की एक फेसबुक पोस्ट से DGP ऑफिस तक मचा हड़कंप, आधे घंटे में घर पहुंची गोरखपुर पुलिस हुई हैरान

हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से दो मासूमों समेत तीन की जिंदा जलकर मौत

भयावह घटना की सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। चौरी चौरा से विधायक सरवन निषाद मौके पर पहुंचे। सभी उग्र जनता को किसी तरह शांत करने की कोशिश में लगे रहे। जानकारी के मुताबिक बिशनपुर के रहने वाले शिवराज निषाद रविवार की दोपहर अपनी दो साल की बेटी अदिति और तीन साल की भतीजी अनु के साथ बाइक से लौट रहे थे। अभी वे सरदारनगर की ओर जाने के लिए नहर रोड पर मुड़े ही थे कि हाईटेंशन लाइन टूट कर उनके ऊपर गिर गया, देखते ही देखते तीनों जलकर खाक हो गए।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में हाइटेंशन लाइन के तार का कहर, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो