गोरखपुर

गोरखपुर में दबंगों ने चौकी इंचार्ज को बंधक बना कर पीटा, फोर्स ने बेहोशी की हालत में छुड़वाया

गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के मामले में गांव की महिलाओं को आगे करके दबंग ग्रामीणों द्वारा पहले चौकी इंचार्ज को बंधक बनाया गया उसके बाद चौकी इंचार्ज को जमकर पीटा गया।

गोरखपुरNov 24, 2024 / 11:03 pm

anoop shukla

गोरखपुर में दबंगों ने रविवार शाम चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार को बंधक बना लिया। दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। चौकी इंचार्ज राकेश पिटाई से बेहोश हो गए। सूचना पाकर पहुंची फोर्स दोनों को छुड़वाया है।दोनों घायलों को पास के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से दरोगा और सिपाही को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया। दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। गांव में फोर्स तैनात है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर पुलिस ने तेलंगाना से दबोचे दो जालसाज, 2.70 करोड़ की किए थे जालसाजी

इनकी हुई गिरफ्तारी, दर्ज हुआ केस

ग्राम कनौली थाना सिकरीगंज में चौकी इंचार्ज पर हमले के मामले में श्रवण यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी कनौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी कनौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर। पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 513/2024धारा3(5),191(2),191(3),190,155(2),352,121,132,126(2),351(3),310,109,भा0न्या0सं0 व 7 सीएलए एक्ट थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर

दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला निपटाई

मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। गांव के श्रवण यादव रविवार को बाइक से दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे उनके पट्टीदार राजन से बाइक आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई।मामूली बात पर गाली-गलौज तक बात बढ़ी, जिससे माहौल गरम हो गया। श्रवण यादव ने पुलिस को डायल-112 के जरिए सूचना दी। पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवा दिया। और वापस लौट गई।

शाम को फिर शुरू हुआ विवाद, चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा गया

रविवार शाम दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव शुरू हो गया। श्रवण यादव ने दोबारा पुलिस को बुलाया। दुघरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। श्रवण पक्ष ने चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पर देरी से आने और दूसरे पक्ष से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया। भीड़ में शामिल लोग राकेश को पीटने लगे। सिपाही विनीत ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी कमरे में बंद कर पीटा गया।

चौकी इंचार्ज पर हमले की सूचना पर पहुंची फोर्स

चौकी इंचार्ज को पीटे जाने की सूचना पर सिकरीगंज थाने समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह बंधक बने चौकी इंचार्ज और सिपाही को मुक्त कराया गया। चौकी इंचार्ज राकेश कुमार की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। हालांकि, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

SP साउथ, गोरखपुर

SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया, घायल दरोगा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।पुलिस पर हमला करने वालों में 15 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में दबंगों ने चौकी इंचार्ज को बंधक बना कर पीटा, फोर्स ने बेहोशी की हालत में छुड़वाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.