गोरखपुर

गोरखपुर में चलना है तो PUC रखना है…ट्रैफिक पुलिस चलाने वाली है विशेष अभियान

गोरखपुर में ट्रैफिक विभाग अब वाहन स्वामियों को प्रदूषण के मामले में कत्तई छूट देने के मूड में नहीं है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि समय रहते प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा लें वरना जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें।

गोरखपुरDec 12, 2024 / 03:44 pm

anoop shukla

जिले में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस भी सख्त रुख अख्तियार करने वाली है। जिले में अब बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के चलने पर कारवाई होगी। वाहनों की जांच में सबसे बड़ी बात सामने आई है की लोग प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं रखते है। जिसको देखते हुए अब विभाग विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा…महिला दरोगा की मौत, पति गंभीर

प्रदूषण सर्टिफिकेट पर ट्रैफिक पुलिस गंभीर

इसकी जानकारी देते हुए SP ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा, की प्रदूषण सर्टिफिकेट पर अब पुलिस गंभीर है। पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच करेगी। यदि वाहन के पास PUC सर्टिफिकेट नहीं हुआ, तो दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, चालान के बाद सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर जुर्माने में राहत दी जा सकती है।प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यह सुनिश्चित करता है कि वाहन से निकलने वाला धुआं भारत सरकार के मानकों के अनुरूप है।

SP ट्रैफिक बोले … वाहन स्वामी समय से PUC बनवा लें

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का समय पर PUC सर्टिफिकेट बनवाएं। SP ट्रैफिक ने कहा कि प्रदूषण को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। जनता से सहयोग की उम्मीद है ताकि गोरखपुर की हवा साफ-सुथरी बनी रहे।यातायात पुलिस जल्द ही विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। वाहन जांच के दौरान PUC सर्टिफिकेट की अनिवार्य जांच होगी और जुर्माना वसूला जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में चलना है तो PUC रखना है…ट्रैफिक पुलिस चलाने वाली है विशेष अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.