प्रदूषण सर्टिफिकेट पर ट्रैफिक पुलिस गंभीर
इसकी जानकारी देते हुए SP ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा, की प्रदूषण सर्टिफिकेट पर अब पुलिस गंभीर है। पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच करेगी। यदि वाहन के पास PUC सर्टिफिकेट नहीं हुआ, तो दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, चालान के बाद सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर जुर्माने में राहत दी जा सकती है।प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यह सुनिश्चित करता है कि वाहन से निकलने वाला धुआं भारत सरकार के मानकों के अनुरूप है।
SP ट्रैफिक बोले … वाहन स्वामी समय से PUC बनवा लें
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का समय पर PUC सर्टिफिकेट बनवाएं। SP ट्रैफिक ने कहा कि प्रदूषण को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। जनता से सहयोग की उम्मीद है ताकि गोरखपुर की हवा साफ-सुथरी बनी रहे।यातायात पुलिस जल्द ही विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। वाहन जांच के दौरान PUC सर्टिफिकेट की अनिवार्य जांच होगी और जुर्माना वसूला जाएगा।