केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। सरकार ने भ्रष्टाचार को कम करने और खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि सब्सिडी वाले राशन आसानी से गरीबों तक पहुंच सकें। अगर आपको भी कम राशन मिल रहा है और आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आप टोल फ्री नंबर 1800 180 0150 पर संपर्क करके डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
राशन कार्ड राज्य सरकार की तरफ से बनाया जाता है। राशन कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण काम में भी किया जाता है। यह आधार कार्ड से जुड़ा होता है।राशन कार्ड में परिवार का कोई भी सदस्य अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है। राशन कार्ड के जरिए गरीब लोगों को कई योजनाओं का फायदा सरकार द्वारा दिया जाता है।