गोरखपुर

गोरखपुर में मनबढ़ों ने मचाया तांडव, स्कूल में घुसकर छात्र को पीटे…सहमे छात्र गेट कूदकर भागे

गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह पिपराइच क्षेत्र में एक स्कूल में मनबढ़ किशोरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान स्कूल के ही छात्र की पिटाई भी की गई। इस घटना से स्कूल के छात्रों में भगदड़ मच गई

गोरखपुरDec 06, 2024 / 10:31 pm

anoop shukla

शुक्रवार को गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र स्थित आदर्श जूनियर हाईस्कूल में घुसकर मनबढ़ों ने एक छात्र की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दो छात्रों के बीच बाइक चलाने को लेकर कहासुनी हुई थी। छात्र को मारने से रोकने पहुंचे विद्यालय के कर्मचारी से भी हाथापाई की गई। मारपीट से सहमे छात्र इतना डर गए थे कि गेट कूदकर बाहर भागने लगे। सूचना पाकर पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मारपीट के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूसुफ ने सात लड़कों के विरुद्ध तहरीर दी है। इस घटना में शामिल सभी छात्र नाबालिग हैं।
यह भी पढ़ें

राज्यसभा सदस्य के घर के पास फायरिंग, युवकों को भीड़ ने दौड़ाया

स्कूल परिसर में सुबह ही घुसे मनबढ़, स्कूल में भगदड़

प्रधानाध्यापक का कहना है कि लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे सुबह 8:30 बजे ही जबरदस्ती स्कूल परिसर में घुस आए। अंदर आते ही वे एक छात्र को पीटने लगे। इस घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्र इधर-उधर भागने लगे। बीच-बचाव करने गए कर्मचारी को भी पीटा गया।अराजकतत्वों ने छात्र की पिटाई के साथ स्कूल में तोड़फोड़ भी की। स्कूल में कुर्सियां तोड़ दी गईं। गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया। मारपीट करने के बाद अराजकतत्व वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि सभी हमलावर उसी गांव के हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। इस घटना से विद्यालय के छात्रों में दहशत है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में मनबढ़ों ने मचाया तांडव, स्कूल में घुसकर छात्र को पीटे…सहमे छात्र गेट कूदकर भागे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.