गोरखपुर

घने कोहरे में गोलंबर से टकराई तेज रफ्तार कार…एक की मौत, चार गंभीर

गोरखपुर में बुधवार सुबह कोहरे की वजह से भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां शाहपुर थानाक्षेत्र के असुरन चौराहे पर तेज रफ्तार कार सीधे गोलंबर से टकरा गई।

गोरखपुरJan 15, 2025 / 09:50 pm

anoop shukla

गोरखपुर शहर के शाहपुर थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे में भयानक सड़क हादसा हो गया, यहां असुरन चौराहे पर बने गोलंबर से तेज रफ्तार से आ रही कार टकरा गई जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Kargil Car Accident: वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रहे दो लोगों की मौत, खाई में गिरी कार

घने कोहरे में गोलंबर से टकराई कार, एक की मौत

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाई जहां डाक्टरों ने आमिर लारी को मृत घोषित कर दिया। घायलों में पार्थ शुक्ला और एक अज्ञात महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में रखा गया है। अन्य घायल जीत शाही और सिद्धार्थ शर्मा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा हो सकता है, जिससे ड्राइवर को गोलंबर समझ में नहीं आया और कार सीधे टकरा गई। मृतक और अज्ञात महिला को छोड़कर सभी घायल देवरिया जिले के निवासी हैं।

Hindi News / Gorakhpur / घने कोहरे में गोलंबर से टकराई तेज रफ्तार कार…एक की मौत, चार गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.