Read this also: पूर्वांचल का पहला विज्ञान पार्क बनेगा इस शहर में, गाजियाबाद में है यूपी का पहला विज्ञान पार्क दरअसल, गोरखपुर से लखनऊ हज हाउस(Lucknow haj house) जाने के लिए सैकड़ों हज यात्री व उनके परिजन रात करीब 10 बजे से रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म पर जुटने शुरु हो गए थे। हज यात्रियों व उनके परिजनों का कृषक एक्सप्रेस (Krishak express)से आरक्षण था। हज यात्रियों व उनके परिजनों की वजह से प्लेट फार्म नं. 1 एक पर काफी भीड़ जमा हो गयी। ट्रेन आने से पहले एनाउंसमेंट हुआ कि कृषक एक्सप्रेस प्लेट फार्म नं. 1 के बजाए प्लेट फार्म नं. 2 पर आयेगी। हज यात्री व उनके परिजन जल्दी-जल्दी प्लेट फार्म नं. 2 पर भागे और ट्रेन का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद पता चला कि कृषक एक्सप्रेस प्लेट फार्म न. 6 पर आयेगी। हज यात्री व उनके परिजन काफी परेशान हो गये( Haji in trouble due to change in Plateform atrandomly)। भीड़ ज्यादा होने की वजह से हर कोई प्लेट फार्म नं. 6 पर भागता नजर आया। सीढ़ियां चढ़ने में बुजुर्ग लोगों की हालत खराब हो गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे का यह चूक किसी बड़े हादसे का भी सबब बन सकता था।
Read this: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजम खान के बारे में कही बड़ी बात, अखिलेश यादव पर भी बोला हमला हज यात्री लखनऊ हज हाउस के लिए हुए रवाना जिले के हज यात्री शनिवार देर रात्रि कृषक एक्सप्रेस से लखनऊ हज हाउस के लिए रवाना हुए( Haji going to lucknow haj house by Gorakhnath/Krishak express)। रविवार 28 जुलाई को इन हज यात्रियों को हवाई मार्ग से सऊदी अरब पहुंचना है। इस बार जिले से करीब 465 हज यात्रियों का चयन हुआ है। जिले के शेष हज यात्री 29 जुलाई और 3 व 4 अगस्त को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।
शनिवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह का नजारा देखते ही बन रहा था। हज यात्रियों को छोड़ने के लिए परिजन, रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी बड़ी संख्या में जुटे थे। हज यात्रियों को फूल माला पहना कर मुकद्दस हज के सफर के लिए रवाना किया गया।
शनिवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह का नजारा देखते ही बन रहा था। हज यात्रियों को छोड़ने के लिए परिजन, रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी बड़ी संख्या में जुटे थे। हज यात्रियों को फूल माला पहना कर मुकद्दस हज के सफर के लिए रवाना किया गया।