एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बदमाश करन राजघाट थाना क्षेत्र में बसंतपुर बिजली पावर हाउस के पास रहता है। वर्तमान में वह देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की मछली मंडी के पास स्थित अपने चाचा के घर रह रहा था। देवरिया से ही आकर वह जिले में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देता था।
एसपी सिटी ने बताया कि गुलरिहा इलाके में रात में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक बाइक से दो लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह चकमा देकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने अगले चेकपोस्ट बरगदही की पुलिस को सूचना देकर अलर्ट और पीछा शुरू कर दिया।
बाइक सवार बदमाश बरगदही चेक पोस्ट से पहले नहर वाले रोड पर मुड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर घेराबंदी शुरू की तो बाइक पर बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर गया। वहीं बाइक चला रहा साथी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार भागने वाले बदमाश की पहचान लूट और टप्पेबाजी के केस में करन के साथ वांछित उसके साथी लक्ष्मण के रूप में हुई।