यह भी पढ़ें
सोनभद्र में दर्दनाक हादसा…सेप्टिक टैंक में गिरे दो बच्चे
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सहजनवा के टिकरिया मिनवा गांव निवासी एक महिला 8 जुलाई 2024 को अचानक लापता हो गईं, वह एक फैक्ट्री में काम करती थी। उस दिन काम से लौटते वक्त रास्ते में एक महिला और तीन अन्य लोगों ने उसे बातचीत कर झांसे में लिया फिर नशीली चीज खिलाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो उन्होंने खुद को राजस्थान के एक सुनसान इलाके में पाया।चार लाख में राजस्थान बेची गई महिला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्हें महावीर गुर्जर नामक व्यक्ति ने चार लाख रुपये में खरीदा था। वहां उसे बंधक बनाकर रखा था । इसके अलावा महावीर ने जबरन एक सादे कागज पर अंगूठा लगवाया। चार महीने तक वह किसी तरह बंधक बनकर काम करती रहीं।महिला के पति ने ADG गोरखपुर से की फरियाद
महिला के गायब होने के बाद उनके पति ने संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की निष्क्रियता के बाद दिलीप ने एडीजी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र दिया। इसी बीच महिला ने किसी अजनबी के मोबाइल से पति को फोन कर अपनी लोकेशन की जानकारी दी।सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई और संतकबीरनगर पुलिस राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।महिला से मिली चौंकाने वाली जानकारी, गोरखपुर पुलिस भी सतर्क
महिला ने पूछताछ में रामगढ़ताल इलाके की एक किशोरी के भी बंधक होने की जानकारी दी। इससे आशंका जताई जा रही है कि मानव तस्करी का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह से जुड़ी एक महिला के विलंदपुर खत्ता में रहने की बात भी सामने आई है। गोरखपुर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया की महिला का मामला संतकबीरनगर में दर्ज है। उससे मिली जानकारी के बाद इसकी जांच की जा रही है।