गोरखपुर

Gorakhpur: राकेश उपाध्याय बने संस्कार भारती महानगर के मंचीय कला संयोजक

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली से “ए” श्रेणीं लोकगायक राकेश उपाध्याय को संस्कार भारती गोरखपुर महानगर इकाई में मंचीय कला संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।

गोरखपुरJan 30, 2025 / 02:29 pm

Nishant Kumar

Gorakhpur

Rakesh Upadhyay

Gorakhpur: पारंपरिक लोकगायन में अपनीं वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुके राकेश उपाध्याय कोरोना काल में जब चारों तरफ लोग भयावह स्थिति का सामना कर रहे थे ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संगीत एवं चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े कला एवं चिकित्सकों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ मनोरंजन एवं डॉक्टरी सलाह उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे थे।

विदेशों में बढ़ाया देश का मान 

राकेश उपाध्याय संस्कार गीतों पर विशेष कार्यशाला करते हुए आज की युवा पीढ़ी में लोकगीतों के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य कर रहे हैं। भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (ICCR) के इम्पैनल कलाकार राकेश अभी तक दक्षिण अफ्रीका (डरबन) मस्कट (ओमान) नीदरलैंड, बैंकॉक और सिंगापुर में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से भारत का सम्मान बढ़ा चुके हैं।
यह भी पढ़ें

“बेईमान सरकार है, निष्पक्ष चुनाव नहीं कराती है…”, शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर लगाया आरोप

 

नई जिम्मेदारी के लिए किया आभार 

राकेश ने इस नई जिम्मेदारी के लिए महानगर अध्यक्ष श्री मयंकेश्वर नाथ पांडेय जी,महामंत्री श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव जी,प्रांतीय संरक्षक श्री वीरेंद्र गुप्त जी,अध्यक्ष डॉक्टर भारत भूषण जी,मंत्री श्री सुशील श्रीवास्तव जी और संस्कार भारती के सभी श्रेष्ठजनों के प्रति आभार प्रकट किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur: राकेश उपाध्याय बने संस्कार भारती महानगर के मंचीय कला संयोजक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.