गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस ने तेलंगाना से दबोचे दो जालसाज, 2.70 करोड़ की किए थे जालसाजी

गोरखपुर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। इन्हीं जालसाजों ने शुध प्लस फर्म के GM से 2.70 करोड़ की ठगी की थी।

गोरखपुरNov 24, 2024 / 08:04 pm

anoop shukla

शुद्ध प्लस कंपनी के मालिक अमर तुल्सयान के नाम पर कम्पनी के जीएम रमेश कुमार से वाट्सएप मैसेज कर 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी के मामले में साइबर थाने की पुलिस ने तेलंगाना के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों आरोपितों ने हैदराबाद से घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़े: राष्ट्र धर्म के निर्वाह में जो चुनौतियां है, उनका सामना परस्पर एकता से ही संभव : सीएम योगी

SP सिटी, गोरखपुर

व्हाट्सएप एकाउंट बना कर नेट बैकिंग के जरिए 2.70 करोड़ रुपये दो खाते में ट्रांसफर कराया था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान मेटापेल्ली रमेश व अल्ले सत्यम के रूप में हुई है। मेटापल्ली रमेश, दतनूर चिलावाकुडुर गोलापल्ली थाना जगित्याल जनपद जगित्याल (तेलंगाना) का रहने वाला है तो वहीं अल्ले सत्यम इसी जनपद के पूचमा वाडा का निवासी है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम ने हैदराबाद में डेरा डाल रखा था।
यह भी पढ़े: पुलिस के सामने ही थानेदार को पीटती रही भीड़, कार और ऑटो में टक्कर के बाद हुआ बवाल

फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट का किया इस्तेमाल

बता दें कि 13 नवंबर 2024 को, जालसाजों ने कंपनी के मालिक अमर तुलस्यान के व्हाट्सएप अकाउंट का फर्जी क्लोन बना लिया और उस पर उनकी फोटो लगा दी। इसके बाद, उन्होंने कंपनी के GM को यह संदेश भेजा कि यह उनका नया नंबर है और तत्काल 2.70 करोड़ रुपये के ट्रांसफर के लिए कहा। बिना किसी संदेह के, कंपनी के जनरल मैनेजर रमेश कुमार ने पहले 90 लाख रुपये और फिर 1.80 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। कुछ समय बाद, जब मालिक अमर तुलस्यान से संपर्क किया गया, तब यह ठगी सामने आई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर पुलिस ने तेलंगाना से दबोचे दो जालसाज, 2.70 करोड़ की किए थे जालसाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.