गोरखपुर

Gorakhpur news : विधवा का गेट तोड़ा, विरोध करने पर बेटे को हथौड़े से पीटा…पिस्टल दिखा कर पीड़ितों को डरा रहा था रिश्तेदार

गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज में दबंग ने दिन दहाड़े विधवा के गेट को तोड़ डाला, इस दौरान जब उसके बेटे ने विरोध किया तब उसे भी मार पीट कर घायल कर दिया।

गोरखपुरOct 29, 2024 / 08:55 pm

anoop shukla

गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज में शनिवार की सुबह एक दबंग ने विधवा महिला के गेट को हथौड़े और कटर मशीन से काटकर गिरा दिया। विरोध करने पर उसके बेटे को हथौड़े से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोप है कि दबंग के एक रिश्तेदार पिस्टल दिखाकर पीड़ितों को डरा रहे थे।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है।

विधवा का गेट तोड़ कर गिराया दबंग, बेटे को हथौड़े से पीटा

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के पादरी बाजार मुख्य सड़क स्थित शिवपुर सहबाजगंज निवासी विधवा उर्मिला देवी का जमीन है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मिला था।निर्माण शुरू कराया तो बगल के एक मनबढ़ ने अपनी जमीन बता कर काम रोक दिया। जिसको लेकर कई बार तहसील और थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तभी से उस जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।

पीड़ितों को पिस्टल दिखा कर धमका रहा था आरोपी का रिश्तेदार

आरोप है कि शनिवार सुबह नौ बजे आरोपी अपने रिश्तेदारों को लेकर पीड़िता के गेट को कटर मशीन और हथौड़े से तोड़वा रहा था। पीड़िता ने मना किया तो उसके एक रिश्तेदार ने कमर से शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाकर डराने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के बेटे विकास कुमार को ईंट डंडे और हथौड़े से सिर पर मारकर कर जख्मी कर दिया।आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी ने नगर निगम की जमीन पर ही दुकान बनाई है। मुख्य मार्ग पर होने की वजह से उस दुकान की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : विधवा का गेट तोड़ा, विरोध करने पर बेटे को हथौड़े से पीटा…पिस्टल दिखा कर पीड़ितों को डरा रहा था रिश्तेदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.