गोरखपुर

Gorakhpur News : ऐसे बचेंगे साइबर फ्रॉड से…समझें इस IPS की टेक्निकल जानकारियां

दिन प्रतिदिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसका मुख्य फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं। अंजान नंबर से कॉल कर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गोरखपुर के SP सिटी अभिनव त्यागी इन चीजों को गंभीरता से लेते हुए लोगों को इससे बचाव के लिए कुछ बातों पर ध्यान देने की नसीहत दी है।

गोरखपुरOct 15, 2024 / 03:40 pm

anoop shukla

संचार क्रांति के इस दौर में साइबर अपराध की बाढ़ सीआ गई है। टेक्नोलॉजी का उपयोग कर साइबर अपराधी द्वारा डिजिटल अरेस्ट के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि व्हाट्सएप पर साइलेंट अननोन कॉलर्स पर क्लिक करें, इससे अंजान कॉल से मुक्ति मिल सकती है।इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके मोबाइल के फोन बुक में जितने नंबर होंगे, केवल उन्हीं नंबरों से ही व्हाट्सएप कॉल आ पाएगी।

SP सिटी, गोरखपुर

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने लोगों को सावधानी बरतने के सुझाव दिए हैं। उनका कहना है कि डिजिटल अरेस्ट के केस बढ़ते जा रहे हैं। रिटायर्ड बुजर्ग, नौकरी पेशा से लगाए आधुनिक पढ़ाई करने वाले छात्र भी डिजिटल अरेस्ट के चक्कर में फंसकर जालसाजों की कठपुतली बन जा रहे हैं। इससे बचने के लिए हर किसी को सावधानी बरतनी होगी।

इस तरह अंजान कॉल को करें साइलेंट

व्हाट्सएप पर अंजान कॉल को साइलेंट करने के लिए एसपी सिटी ने बताया कि व्हाट्सएप एप खोलें। सेटिंग में जाएं, प्राइवेसी पर क्लिक करें। फिर कॉल और साइलेंट अननोन कॉलर्स पर क्लिक करें। इसके बाद साइलेंस अननोल कॉलर्स ऑन पर क्लिक करते ही अंजान कॉल से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान आपातकालीन कॉल आती है तो अननोन कॉलर्स को साइलेंट करने की सुविधा अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी।

पुलिस कभी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती

पुलिस कभी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है। यह अफवाह है, कभी पुलिस या अधिकारी आपसे पैसे की मांग नहीं करता है।कोई खुद को पुलिस बता रहा है, तो इसकी सूचना अगल-बगल के थाने पर देकर पुष्टि करें। किसी भी अनजान व्यक्ति से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल पर बात करने से बचें।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : ऐसे बचेंगे साइबर फ्रॉड से…समझें इस IPS की टेक्निकल जानकारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.