गोरखपुर

Gorakhpur News : दुकान का नाबालिग पूर्व नौकर ही निकला लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड, 36.61 लाख चोरी के रुपयों की बरामदगी

गोरखपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के गोदाम से हुई 45.40 लाख की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीते 21 अक्तूबर को चोरी की इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया था और पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे।

गोरखपुरNov 04, 2024 / 10:13 am

anoop shukla

UP Crime News

Gorakhpur News: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर की रात एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में 45.40 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के सिक्कों की बड़ी चोरी का मामला सामने आया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद, पुलिस ने रविवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इस चोरी का खुलासा किया। आरोपियों में दुकान पर ही काम करने वाला एक नाबालिग कर्मचारी भी शामिल है, इसी ने अपने दोस्तों के सहारे चोरी को अंजाम दिया।पुलिस के अनुसार, अब भी कुछ अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

SSP ने वर्कआउट के लिए बनाई चार टीमें, 36.61 लाख बरामद

गोरखपुर में हुई चोरी की इस घटना के वर्कआउट के बाद SSP, डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस घटना में आरोपी दुर्गावाड़ी स्थित खाटू सेल्स कॉरपोरेशन नामक इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और कीमती धातुओं के सिक्के उड़ा ले गए थे। इस घटना के वर्कआउट के लिए चार टीम बनाई है। CCTV फुटेज की मदद से चार संदिग्धों की पहचान हुई, जो वारदात के दौरान मोटरसाइकिल और स्कूटी से फरार हुए थे। इस कार्रवाई में 36 लाख 61 हजार रुपये नकद, एक सोने का और दो चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं। साथ ही, चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, स्कूटी और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें

Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नें किया एम्स गोरखपुर में कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र का उद्घाटन

दुकान का नाबालिग कर्मचारी ही था मास्टरमाइंड

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि सभी आरोपी पुराने आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और वहीं एक-दूसरे के संपर्क में आए। इनमें से एक आरोपी, जो नाबालिग है, पहले इसी दुकान में कर्मचारी था। उसे दुकान की पूरी जानकारी थी और काम से निकाले जाने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।आरोपियों ने चोरी को अंजाम देने से पहले दुकान की गतिविधियों और समय-समय पर आने-जाने वालों का पूरा खाका तैयार किया था। घटना से एक दिन पहले भी चोरी का प्रयास किया गया था लेकिन आरोपी कामयाब नहीं हो पाए थे। दुबारा 21 अक्टूबर की रात, आखिरकार इन्होंने इस बड़े अपराध को अंजाम दिया।

पकड़े गए सभी आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू पर 14 केस दर्ज हैं और वह गैंगस्टर एक्ट में भी आरोपी है। दूसरा आरोपी सुल्तान उर्फ राजू नेपाल के भैरहवा थाने में भी एक मामले में नामजद है। अन्य आरोपियों में आदर्श मिश्रा और रामरक्षा यादव हैं, जिनके खिलाफ क्रमशः दो और सात मुकदमे दर्ज हैं। इन आरोपियों में से हर एक का आपराधिक इतिहास बताता है कि ये एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे।
पुलिस टीम को मिलेगा 1 लाख का इनाम इस बड़े अपराध का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम को ADG, DIG और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : दुकान का नाबालिग पूर्व नौकर ही निकला लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड, 36.61 लाख चोरी के रुपयों की बरामदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.